Press "Enter" to skip to content

#KISHANGANJ : एसएसबी डीआईजी व डीएम-एसपी की अध्यक्षता में चुनाव पूर्व तैयारियों की समी’क्षा बैठक संपन्न  

KISHANGANJ (ARUN KUMAR) : किशनगंज बिहार विधानसभा निर्वाचन 2020 में स्वच्छ, निष्पक्ष व पारदर्शी निर्वाचन के निमित्त व अन्य बिंदुओं पर शुक्रवार को 12वीं वाहिनी सश’स्त्र सीमा ब’ल, किशनगंज परिसर में उप महानिरीक्षक, एसएसबी की अध्यक्षता में समीक्षा बैठक संपन्न हुई। उक्त बैठक में जिला निर्वाचन पदाधिकारी–सह–जिलाधिकारी, किशनगंज डॉ० आदित्य प्रकाश, एवं जिला पुलिस कप्तान कुमार आशीष समेत एसएसबी बटालियन के समादेष्टा व अन्य अधिकारी उपस्थित थे। बैठक को संबोधित करते हुए जिला निर्वाचन पदाधिकारी–सह- जिलाधिकारी ने जिला प्रशासन द्वारा बिहार विधान सभा चुनाव 2020 के निमित्त की गई तै’यारियों के बारे में बताया तथा सभी पदाधिकारियों से सहयोग भी मांगा।

बैठक में मुख्यतः मतदान केंद्रों पर कोविड 19 से सुर’क्षात्मक तैयारी, मतदान केंद्रों का सेनिटा’इजेशन, आदर्श आचार संहि’ता का उल्लं’घन पर का’र्रवाई, केंद्रीय अर्द्ध सै’निक ब’लों के कम्पनियों के आगमन तथा प्रतिनियुक्ति, मतदान केंद्रों पर मूलभूत सुवि’धाओं, राजनीतिक दलों याअभ्यर्थियों के सभा हेतु मैदान या स्थल का चिन्हि करण व को’विड प्रोटो’कॉल की सुनिश्चि’तता, निर्वाचन के दौरान कोरॉ’ना वाय’रस से ब’चाव हेतु सुर’क्षात्मक सामग्री की उपलब्धता के बिंदुओं पर विस्तृत चर्चा की गई और कृत का’र्रवाई से अव’गत कराया गया।

बैठक में सर्वप्रथम जिला निर्वाचन पदाधिकारी-सह-जिलाधिकारी ने बिहार विधानसभा आम निर्वाचन 2020 के दौरान को’विड-19 प्रोटोकॉल के तहत व्यापक सुर’क्षा इंतेजा’म के साथ दिनांक 07.11.2020 को मतदान संपन्न किये जाने की बात कही गई। प्रत्येक मतदान केंद्र पर थ’र्मल स्क्री’निंग करने हेतु कर्मियो प्रतिनि’युक्ति रहेगी तथा निर्धारित ता’पमान पाने पर मतदान हेतु निर्वाचक बूथ पर जाएंगे अन्यथा टोकन निर्गत कर अंतिम एक घंटे में बुलाया जाएगा। सभी मतदान केंद्रों पर सोशल डिस्टें’सिंग मार्कर के साथ दू’री छ: फीट का ध्यान रखकर कता’र बनाये जाने से अव’गत कराया।

इस हेतु सभी मतदान केंद्रों पर क्यू मैनेजर की प्रतिनियुक्ति रहेगी।जिलाधिकारी ने बताया कि सभी मतदान केंद्रों पर आव’श्यक मूलभूत सुविधाएं रहेंगी। दिनांक 24 अक्टूबर तक चुनाव में उम्मीदवार के नाम स्पष्ट हो जाएंगे। जिलाधिकारी ने यह भी बताया कि आदर्श आचार सं’हिता उल्लं’घन, अवै’ध धनराशि ज’ब्ती और मा’दक द्रव्य की बरा’मदगी पर सुसं’गत धा’राओं के अन्तर्गत एफआ’ईआर द’र्ज हो रही है और छा’पेमा’री हेतु टीम बना दी गई है। साथ ही कहा कि 12 एफएसटी, 12 एसएसटी समेत वीएसटी तथा वीवीटी सक्रि’यता के साथ छा’पामा’री कर रही है।

जिलाधिकारी ने स्पष्ट रूप से निर्दे’श दिया की अंतरराज्यीय और अन्त’र्देशीय सीमा से लगने वाला जिला होने के कारण संभा’वना रहती है कि अवै’ध राशि, श’राब आदि का परिवहन हो, तदनुसार छा’पामा’री दिवा व रात्रि दोनों समय किया जा रहा है और एसएसबी के कैंपो का भी सहयोग अपेक्षित है। वेबकास्टिंग, संवेद’नशील बूथ पर केंद्रीय अर्द्ध सै’निक ब’लों की पर्याप्त प्रतिनियुक्ति ससमय कर लेने सहित हे’ल्प डेस्क स्थापित करने की का’र्रवाई जारी है।

मौके पर, पुलिस कप्तान, कुमार आशीष द्वारा बैठक को संबोधित कर बताया गया कि एसएचओ को चिन्हित चे’क पोस्टों पर वैरियर लगाने एवं वहां से गुज’रने वाली सभी गाड़ियों का स’घन जाँ’च करने का निर्देश दिया गया हैं तथा उनके स्तर से कार्रवाई की जा रही है। अवै’ध श’राब के त’स्करी को नियं’त्रित करने हेतु सघन छा’पामा’री करने का आदे’श भी दिया गया। प्रत्येक दिन संबंधित क्षेत्र में पुलिस पदाधिकारी और जवानों को लगातार फ्लैग मार्च कर शांतिपूर्ण निर्वाचन में जि’म्मेदारीपूर्ण कार्य करने हेतु निर्दे’शित किया गया। साथ ही कहा कि लगातार ग’श्ती जारी है तथा अवै’ध धन राशि, मा’दक द्रव्यों की बरा’मदगी हो रही है।

Share This Article
More from COVID-19More posts in COVID-19 »
More from KISHANGANJMore posts in KISHANGANJ »

Be First to Comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *