Press "Enter" to skip to content

पीएम मोदी ने हवा से ऑक्सीजन खीं’चने की बात कही तो ट्विटर पर मचा कोह’राम

पीएम नरेंद्र मोदी का एक वीडियो राहुल गांधी ने शेयर किया, और फिर शुरू हो गया उस पर मजेदार ट्वीट्स का सिलसिला. लोगों ने वीडियो के साइंस को झुठलाने के लिए फनी ट्वीट करने शुरू किए. आइए बताते हैं, उस वीडियो और उस पर हो रहे फनी ट्वीट्स के बारे में.

सबसे पहले जानिए, मामला क्या है

राहुल गांधी ने अपने ट्विटर हैंडल से शुक्रवार की सुबह एक ट्वीट शेयर किया. इसमें पीएम मोदी एनर्जी कंपनी के एक सीईओ से बात कर रहे हैं. राहुल गांधी ने ट्वीट में लिखा-

देश के लिए असली खतरा ये नहीं है कि पीएम सम’झते नहीं हैं.
असली ख’तरा ये है कि उनके आसपास के लोग उन्हें ये बताते भी नहीं हैं

पीएम मोदी ने क्या कहा इस वीडियो में?

इस वीडियो में पीएम मोदी विंड टरबाइन यानी पवन चक्की की टेक्नॉलजी पर चर्चा कर रहे हैं. वह नमी युक्त हवा से पानी निकालने की बात करते हैं. साथ ही, यह भी कहते हैं कि हवा में से ऑक्सीजन को नि’काल लिया जाए… इस आइडिया पर वह एनर्जी कंपनी के सीईओ से राय मांगते दिखाई दे रहे हैं. ट्वीट के आखिर में एनर्जी कंपनी का सीईओ भी उनकी बात पर मुस्कुराते हुए उन्हें अपने देश आने का न्योता देते हैं. बस इसी के बाद मीम्स चलने लगे.

और लो’टपोट होने लगे लोग

लोगों ने पीएम मोदी की साइंस पर मजे लेने शुरू कर दिए. खासतौर पर हवा से ऑक्सीजन निकालने की बात पर लो’टपोट होते नजर आए. एक यूजर @AisiTaisiDemo ने ट्वीट किया-

ये ऑक्सीजन की सप्लाई का आइडिया देने लगे अगर हम हर अस्प’ताल की छत पर विंड टरबाइन रख दें तो कोवि’ड-19 के मरी’जों को डायरेक्ट ऑक्सीजन की स’प्लाई कर सकते हैं.

https://twitter.com/vickkydirector3/status/1314450731131314176?s=20

साइंटिस्टों को भी शॉ’क कर दिया

एडिसन- मैं लाइट बल्ब बना सकता हूं. फ्लेमिंग- मैं पेंसिलिन बना सकता हूं. राइट- मैं हवाई जहाज बना सकता हूं. मूदी- मैं विंड टरबाइन की मदद से नम हवा से ऑक्सीजन खीं’च सकता हूं. ऑल शॉक्ड, मूडी रॉक्स

https://twitter.com/Nher_who/status/1314448704003166212?s=20

इन्होंने तो केमिस्ट्री से इकॉनमी मॉडल खींच दिया H2O को लो, उसमें से H हटा दो, आपको हाइड्रोजन मिल गई. अब उसमें से O भी हटा लो, अब तुम्हारे पास ऑक्सीजन भी है. अब ये 2 एक्स्ट्रा बच रहा है. अब हम इससे इकॉनमी को गुणा करके उसे 5 ट्रिलियन बना लेंगे. ये दुनिया का सबसे पहला वॉटर बेस इकॉनमी मॉडल होगा #ModiHaiToMumkinHai

https://twitter.com/PrezzVerde/status/1314447528415297538?s=20

यूजर @CrypticMiind ने फोटो शेयर करते हुए अपनी बात कही पानी में से ऑक्सीजन सो’खने की को’शिश करते मोदी जी.

https://twitter.com/CrypticMiind/status/1314458345655332865?s=20

नल की जगह टरबाइन!

अगर हम हर घर में टैप की जगह पर टरबाइन लगा लें तो पानी के साथ ही अलग करके ऑक्सीजन भी मिलेगी. इससे दिल्ली के प्र’दूषण में राहत मिलेगी. एक बा’ण अनेक नि’शाने. वाह मोदी जी
#TurbineTales

https://twitter.com/souravjain540/status/1314465510298251264?s=20

ये तो कुछ बानगी है. ऐसे ढेरों ट्वीट सोशल मीडिया पर तैर रहे हैं. हालांकि बीजेपी प्रवक्ता संबित पात्रा ने राहुल को जवाब में दो रिपोर्ट्स ट्वीट कीं और कहा कि उन्हें रात को बैठकर साइंस पढ़नी चाहिए. ये भी कहा कि मुझे विश्वास है कि ये उनकी समझ में फिर भी नहीं आएंगी.

Input : The Lallantop

Share This Article

Be First to Comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *