KISHANGANJ (ARUN KUMAR) : गुरुवार को किशनगंज पुलिस अधीक्षक कुमार आशीष की अध्यक्षता में मासिक अप’राध गोष्ठी का आयोजन किया गया. इस दौरान जिले के सभी पुलिस उपाधीक्षक, अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी समेत सभी थानाध्यक्ष उपस्थित थे. समीक्षा बैठक के दौरान एसपी श्री आशीष ने कहा कि चुनाव को शां’तिपूर्ण, स्वच्छ एवं भ’यमुक्त माहौल में स’म्पन्न कराने की महत्वपूर्ण जि’म्मेवारी एक चौ’कीदार से लेकर वरीय पुलिस पदाधिकारियों तक की होगी. उन्होंने उपस्थित सभी पुलिस अफसरों, थानाध्यक्षों को चुनाव आयोग की ओर से जारी किए गए दिशा निर्दे’शों का अक्षरश: पालन करने, असामा’जिक त’त्वों, शराब माफि’याओं, वि’धि व्यव’स्था में बा’धक बनने वालों की हर गतिवि’धियों की क’ड़ी निग’रानी रखने का निर्दे’श दिया.
चुनाव आयोग द्वारा दिये गए दिशा निर्दे’श के आलोक में सभी पुलिस अफसरों को कई दिशा-निर्दे’श जारी किये गए. जिले के सभी पुलिसकर्मियों को निदे’शित किया गया की जिला सीमावर्ती राज्य पश्चिम बंगाल एवं नेपाल राष्ट्र से स’टा हुआ है जिससे श’राब कारो’बार में सं’लिप्त माफि’या कारो’बारी पर क’ड़ी निग’रानी रखते हुए चेक पोस्टों पर सघ’न जां’च अभि’यान चलाते हुए अवै’ध देशी विदेशी श’राब की बरा’मदगी हेतु छा’पेमारी करें. साथ ही बैठक में उपस्थित पुलिस पदाधिकारियों को विधानसभा चुनाव के मद्देनजर FST/SST एवं थाना के ग’श्ती द’लों द्वारा विभिन्न चेक पोस्टों पर स’घन वाहन जां’च करने हेतु निदे’शित किया.
उन्होंने कहा की हाल के दिनों में पुलिस का’र्रवाई के दौरान भारी मात्रा में न’कदी की बराम’दगी की गई थी, जिसकी जां’च की का’र्रवाई की जा रही है, अतएव विभिन्न माध्यमों से बड़ी मात्रा में नग’दी लाने-ले जाने वालों पर क’ड़ी न’जर रखें. समीक्षा बैठक उपरांत एसपी श्री आशीष ने बताया की जिले के विभिन्न थाना क्षत्रों में मतदाताओं को प्रभा’वित करने वाले करीब 6496 व्यक्तियों पर 107 द.प्र.सं. के तहत, 71 व्यक्तियों पर 116 द.प्र.सं. के तहत एवं 161 व्यक्तियों पर अप’राध नियंत्र’ण अधि’नियम (सीसीए) के तहत का’र्रवाई की गई है, तथा भे’द्यता वाले गांवों/मतदान केंद्रों पर केन्द्रीय पुलिस ‘ल द्वारा फ्लै’ग मार्च एवं एरिया डो’मिनेशन की का’र्रवाई की जा रही है. आगामी विधानसभा चुनाव में जिले में शां’तिपूर्ण वातावरण में नि’ष्पक्ष चुनाव के लिए किशनगंज पुलिस प्रतिब’द्ध है और लगातार का’र्रवाई कर रही है.
इससे पूर्व पुलिस केंद्र में पुलिसकर्मियों की सम’स्याओं के समा’धान के लिए पुलिस अधीक्षक कुमार आशीष की अध्यक्षता में पुलिस सभा का आयोजन किया जिसमें पुलिस मेन्स एसोसिएशन के पदाधिकारियों ने श्री आशीष को लाइन के जवानों ने कई सम’स्याओं से अव’गत कराया. सभी की सम’स्याओं को सुनने के बाद पुलिस अधीक्षक कुमार आशीष ने सभी सम’स्याओं का जल्द ही निरा’करण कराने का आश्वा’सन दिया.
इस दौरान एसपी श्री आशीष ने पुलिस लाइन में ज़िले के सभी पुलिस वाहनों का निरीक्षण किया एवं रख रखाव की जाँ’च की. उन्होंने आगामी विधानसभा चुनाव की ड्यूटी के मद्देनज़र सभी वाहनों को दुरु’स्त रखने का निर्दे’श भी दिया. उन्होंने उपस्थित पुलिस अधिकारियों को चुनाव पूर्व विशेष सत’र्कता बर’तने का निर्देश दिया. उन्होंने कहा कि यह जिला पूर्व से ही अतिसंवेद’नशील है. बीते समय हुए छोटी-मोटी घट’नाओं से सी’ख लेकर स’तर्क रहने की आव’श्यकता है.
Be First to Comment