Press "Enter" to skip to content

एलएस कॉलेज के बीसीए विभाग द्वारा रिलायंस फाउंडेशन छात्रवृत्ति 2024 पर जागरूकता सत्र आयोजित

लंगट सिंह कॉलेज के बीसीए विभाग द्वारा रिलायंस फाउंडेशन छात्रवृत्ति 2024 पर जानकारीपूर्ण जागरूकता सत्र आयोजित किया गया। इस कार्यक्रम में छात्रों को छात्रवृत्ति की पात्रता मानदंड, आवेदन प्रक्रिया और इसके लाभों के बारे में विस्तृत जानकारी दी गई।

प्राचार्य प्रो ओम प्रकाश राय ने बताया कि मेधावी छात्रों की पढ़ाई पूरी करने में कोई आर्थिक बाधा नहीं हो ये सुनिश्चित करने के लिए राज्य और केंद्र सरकार द्वारा कई कल्याणकारी योजनाएं चलाई जा रही है। कॉलेज प्रशासन का यह प्रयास है कि छात्रों को सभी योजनाओं की ससमय पूरी जानकारी मिले ताकि उनको इन महत्वाकांक्षी योजनाओं का लाभ मिल सके।

प्रो राय ने आगे कहा कि रिलायंस फाउंडेशन के अलावा बीसीए छात्रों के लिए केसी महिंद्रा स्कॉलरशिप तथा लड़कियों के लिए एआईसीटीई प्रगति स्कॉलरशिप के बारे में भी विभाग द्वारा जानकारी दी जा रही है।  उन्होंने बीसीए विभाग में छात्रों को आवेदन प्रक्रिया में सहायता करने के लिए अनुवर्ती सत्र आयोजित करने का निर्देश भी दिया. प्राचार्य प्रो राय ने सभी पाठ्यक्रमों के छात्रों के लिए उपलब्ध स्कॉलरशिप में आवेदन करने तथा उचित परामर्श देने के लिए आईक्यूएसी के अधीन एक सेल बनाने को भी कहा।

रिलायंस फाउंडेशन के प्रतिनिधि सपन कपूर ने स्कॉलरशिप के लिए आवेदन तथा चयन प्रक्रिया के बारे में विस्तार से बताया, तथा प्रश्नोत्तर सत्र में स्कॉलरशिप से संबंधित छात्रों के प्रश्नों एवं शंकाओं का निराकरण भी किया। मौके पर प्रो शैलेंद्र सिन्हा, प्रो एसआर चतुर्वेदी, डॉ नवीन कुमार, डॉ शमशीर अली, डॉ रविकांत, डॉ कुँजेश कुमार, सुजीत कुमार, इस्तेखार आलम, सौरव कुमार, चिंटू कुमार आदि मौजूद रहे।

Share This Article

Be First to Comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *