MUZAFFARPUR (ARUN KUMAR) : आज महात्मा गांधी जयंती के अवसर पर स्थानीय सिकंदरपुर स्थित श्री गांधी स्मृति पुस्तकालय में कार्यक्रम का आयोजन किया गया।
इस अवसर पर उप विकास आयुक्त सुनील कुमार झा, सहायक समाहर्ता खुशबू गुप्ता, डीपीआरओ कमल सिंह, सहायक निदेशक बाल संरक्षण उदय कुमार झा, डीपीओ आईसीडीएस ललिता कुमारी कुमारी ने गांधी स्मृति पुस्तकालय में स्थापित राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की प्रतिमा पर मा’ल्यार्पण किया और उन्हें पुष्पांज’लि अर्पित की गई ।
इस मौके पर उप विकास आयुक्त ने कहा कि राष्ट्रपति महात्मा गांधी का व्यक्तित्व बहुआयामी था। स्व’तंत्रता आंदो’लन में उनका योगदा’न हम सभी के लिए प्रे’रणा का स्रो’त है। इस अवसर पर उप विकास आयुक्त, सहायक समाहर्ता और जिला जनसंपर्क अधिकारी द्वारा पौधारो’पण भी किया गया।
गांधी जयंती के अवसर पर गांधी स्मृति पुस्तकालय सिकंदरपुर में आगामी बिहार विधानसभा निर्वाचन -2020 में मतदाताओं की 100% सहभागिता सुनि’श्चित करने के मद्देन’जर एक कार्यक्रम का आयोजन स्विप एक्टि’विटीज के तहत किया गया जिसमें जिला स्विप कोषांग के सभी नोडल/वरीय तथा अन्य पदाधिकारी उपस्थित थे। मतदाताओं को जाग’रूक करने के लिए रंगोली भी बनाई गई एवं आसमान में गुब्बारे भी उ’ड़ाए गए। कार्यक्रम के अंत में कोरो’ना काल में मतदान विषय पर परिचर्चा की गई।
परिचर्चा में उप विकास आयुक्त व सहायक समाहर्ता खुशबू गुप्ता ने अपने संबोधन में कहा कि कोरो’ना काल में ड’रने की कोई जरू’रत नहीं है। सत’र्क रहें और सुर’क्षित मतदान के लिए बूथ पर आये। सहायक समाहर्ता ने कहा कि निर्वाचन आयोग के निर्दे’श के आलोक में जिला प्रशासन द्वारा मतदान केंद्रों पर संक्र’मण से ब’चाव के लिए पु’ख्ता और मुक’म्मल तैयारी की जा रही है। कोविड-19 से संबंधित विस्तृत दिशा निर्दे’श और प्रो’टोकॉल का अनुपा’लन कराया जाएगा।
उन्होंने कहा कि स्वयं मतदान करें और दूसरों को भी मतदान के लिए प्रे’रित करें। निर्वाचन में अधिक से अधिक मतदान लोकतं’त्र को मजबू’ती प्रदान करता है। मौके पर गांधी स्मृति पुस्तकालय संबंधित सभी पदाधिकारी समा’जसेवी और गणमान्य उपस्थित थे।
Be First to Comment