शिवहर: शिवहर जिले में आज दिनभर रुक-रुक कर बारिश होती रही। बारिश के कारण सुंदरपुर मिडिल स्कूल में चारों तरफ पानी भर गया। पूरा स्कूल परिसर बारिश के पानी में पूरी तरह डूब गया और सरकारी स्कूल झील में तब्दिल हो गया। स्कूल प्रांगण में पानी भरे होने से यहां पढ़ने वाले बच्चों, शिक्षकों और यहां के कर्मचारियों को भारी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है।
यहां की रसोईयां अपने सिर पर बच्चों के लिए खाने का सामान पानी में घुसकर ले जाती दिखी। भारी सामान को पानी में घुसकर ले जाना खतरे से खाली नहीं है। कहां गड्डा मिल जाए और वो वही सामान लेकर गिर पड़े यह चिंता उसे भी सता रही थी लेकिन मजबूरी है नौकरी करने की इसलिए वो लबालब पानी में सिर पर राशन सामग्री लेकर स्कूल के कमरे तक किसी तरह पहुंची तब उसे जान में जान आया।
लेकिन यह एक दिन की स्थिति नहीं है उसे फिर कल इस समस्या से रू-ब-रू होना पड़ेगा। स्कूल में जलजमाव की समस्या से हर कोई परेशान हैं। स्कूल के प्रधानाध्यापक ने भी कहा कि विद्यालय में पानी की जल्द निकासी की व्यवस्था होनी चाहिए। प्रशासन से यही गुहार करते हैं कि यथाशीघ्र पानी विद्यालय परिसर से निकाल दिया जाए। जिले के डीईओ को स्कूल में जमे पानी का फोटो खींचकर भेज दिये हैं।
Be First to Comment