Press "Enter" to skip to content

12 करोड़ की राशि से 14 वार्डों में जलापू’र्ति यो’जना व एल.एस. कॉलेज स्थित गांधी पार्क का मंत्री द्वारा शिलान्यास

MUZAFFARPUR (ARUN KUMAR) : मुज़फ़्फ़रपुर के दिशा एवं दशा सुधा’रने हेतु नगर विकास एवं आवास विभाग कृत संक’ल्पित होकर काम कर रहा है। जल जमाव के ऊपर निगम प्रशासन मुस्तै’दी से कार्य कर रहा है। भारी वर्षापा’त के बाद भी 48 घंटों के अंदर शहर के मुख्य सड़कों से जल की नि’कासी सुनि’श्चित करने हेतु निगम प्रशासन लगातार लगा हुआ है। इस प्रयास में तेज़ी लाने की हिदा’यत देने के साथ ही नगर विकास एवं आवास मंत्री सुरेश कुमार शर्मा ने शहर को लगभग 12 करोड़ की राशि से नए यो’जनाओं को सम’र्पित किया।


इस अवसर पर वर्चुअल जु’ड़ते हुए मंत्री श्री शर्मा ने कहा कि मुज़फ़्फ़रपुर के विकास हेतु हम हमेशा प्रया’सरत रहे हैं। कुछ कार्य सम्पन्न हो चुके हैं, कुछ कार्य चल रहे हैं और बहुत कुछ सरज़’मीन पर जल्द ही दिखने वाले हैं। मुज़फ़्फ़रपुर की जनता ने जिस वि’श्वास के साथ अपना जनप्रति’निधि बनाया उनके विश्वास पर ख’रा उत’रने का हर प्रयास हमने किया है। अरबों की राशि मुज़फ़्फ़रपुर के वि’कास हेतु लाई गई है जिस पर कार्य निरं’तर जारी है। कार्य सम्पन्न होने के उपरांत मुज़फ़्फ़रपुर अपने एक नए रंग रूप में नज़र आएगा।


मंत्री के आप्त सचिव संजीव कुमार सिंह ने बताया कि मंत्री श्री शर्मा ने पटना से वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से कम्पनीबाग़ स्थित नगर भवन के सभागार में आयोजित मुख्यमंत्री शहरी पेयजल निश्चय योजना के शिलान्यास समारोह में शिर’कत की तथा मुज़फ़्फ़रपुर नगर निगम के महापौर सुरेश कुमार के द्वारा शिलान्यास समारोह को संपन्न किया गया।

इस कड़ी में मुज़फ़्फ़रपुर को नल-जल यो’जना अंतर्गत जल की आपू’र्ति हेतु 10 करोड़ 66 लाख की राशि से तथा LS कॉलेज गांधी पार्क के निर्माण हेतु 98 लाख की राशि से शिलान्यास सम्पन्न हुआ। जलापूर्ति योजना के तहत वार्ड नंबर 1, 4, 5, 6, 7, 10, 11, 13, 22, 24, 30, 34, 39 एवं 41 का शिलान्यास किया गया।

इस अवसर पर नगर निगम के वार्ड पार्षद हरिओम कुमार, सुरभि शिखा, सीमा झा, जावेद अख़्तर, एल.एस.कालेज के प्राचार्य ओ.पी.राय, अपर नगर आयुक्त विशाल आनंद बुडको के कार्यपालक अभियंता अशोक कुमार सिन्हा, उपनगर आयुक्त हीरा कुमारी, राकेश कुमार सहित अन्य निगम के अधिकारी मौजूद रहे।

Share This Article

Be First to Comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *