Press "Enter" to skip to content

NEET धांधली मामले में छात्रों की बड़ी जीत! इन बच्चों की दोबारा परीक्षा लेगा एनटीए, ग्रेस मार्क्स रद्द

पटना: नीट धांधली मामले में छात्रों की बड़ी जीत हुई है। सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई के दौरान एनटीए ने जानकारी दी है वे उन 1563 छात्रों के ग्रेस मार्क्स रद्द कर रहे हैं। इसके साथ ही केवल इन्हीं छात्रों के लिए फिर से परीक्षा आयोजित करें। इसके अलावा एनटीए इन छात्रों को एक ऑप्शन दिया है, वे या तो री-नीट में शामिल हो सकते हैं या फिर बिना ग्रेस मार्क्स की मार्कशीट के साथ नीट यूजी की काउंसलिंग में शामिल हो सकते हैं।

NEET UG Results 2024 Scam Protest 20000 Students Reach Supreme Court for  Justice ANN | NEET रिजल्ट को लेकर बड़ा विरोध, दोबारा एग्जाम कराने की मांग  पर अड़े 20 हजार छात्र, सुप्रीम

 

वहीं,  एनटीए ने कहा 23 जून को दोबारा परीक्षा होगी उसके बाद इसकी काउंसलिंग होगी। इसके साथ ही यह भी कहा गया कि तीसरी याचिका में पेपर लीक का मामला सुप्रीम कोर्ट के समक्ष नही है। एनटीए ने कहा कि परीणाम 30 जून से पहले आ सकता है। एनटीए ने कहा ये उम्मीदवार बिना ग्रेस मार्क्स के साथ नीट यूजी काउंसलिंग में शामिल हो सकते हैं। एनटीए केवल 6 एग्जाम सेंट्रर्स पर उपस्थित हुए 1563 छात्रों के लिए ही री-नीट आयोजित करेगा।

उधर, सुप्रीम कोर्ट ने दोहराया कि वह नीट यूजी 2024 की काउंसलिंग पर रोक नहीं लगाएगा। सुप्रीम कोर्ट ने कहा।- काउंसलिंग जारी रहेगी और हम इसे रोकेंगे नहीं। अगर परीक्षा होती है तो सब कुछ पूरी तरह से होता है, इसलिए डरने की कोई बात नहीं है।

 

 

Share This Article

Be First to Comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *