एक प्रयास मंच ने यह ठाना है,
बाल श्रम मुक्त भारत बनाना है,
मुजफ्फरपुर: एक प्रयास मंच द्वारा चंद्रलोक गुमटी स्लम बस्ती में 12 जून विश्व बाल श्रम निषेध दिवस के अवसर पर जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया।
मंच के संस्थापक संजय रजक ने कहा कि देश का भविष्य ,देश के बच्चों के हाथ में होता है, बाल श्रम एक सामाजिक एवं आर्थिक समस्या है। यह न केवल देश की प्रगति के लिए बाधक है बल्की पूरी मानवता एवं समाज के लिए अभिशाप है।
आज बाल श्रम निषेध दिवस पर बस्ती में बाल श्रम मुक्त पर आधारित लोकगीत “लइकन से कमवा तू हु ए भैया जनी मत करवा व हो ,जीवन सवार महान बनाव उज्वल भविष्य बनाव हो” गाकर बताया गया कि 14 वर्ष तक के बच्चों से काम कराना कानून जुर्म है। पकड़े जाने पर आर्थिक दंड वह सजा दी जाएगी।
संजय रजक ने आगे बताया कि स्कूल जाने की उम्र में बच्चों से बाल मजदूरी नहीं होने देंगे। बचपन पढ़ने के लिए खेलने के लिए है। बाल श्रम मुक्त करने के लिए हम सबको मिलकर प्रयास करना होगा और हमें यह संकल्प लेना होगा कि हम अपने आसपास बाल मजदूरी नहीं होने देंगे तभी अपना देश भारत बाल श्रम मुक्त भारत होगा।
Be First to Comment