पटना: बिहार के कई जिलों में आज सुबह अचानक मौसम बदल गया। जब तेज आंधी के साथ बारिश हुई। मौसम विभाग ने अगले 3-4 घंटे तक तेज हवाओं के साथ बारिश और वज्रपात की संभावना जताई है। पूर्वी चंपारण, सारण, सीतामढ़ी, शिवहर, मुजफ्फरपुर, वैशाली, पटना, भोजपुर, बक्सर जिले में अगले 3 घंटे में आंधी के साथ बारिश हो सकती है। वहीं पटना में आज सुबह से मौसम सुहावना हो गया। तेज आंधी के चलते दिक्कतों का भी सामना करना पड़ा। बक्सर में भी सुबह से तेज आंधी चली।
वहीं गुरुवार तक दिन में मौसम के तेवर तल्ख रहे। राज्य के अधिकतर जिलों में अधिकतम तापमान में दो से चार डिग्री तक का इजाफा हुआ। उत्तर-पश्चिम, उत्तर-मध्य और दक्षिण-मध्य भाग में गर्म और आर्द्र मौसम रहा। इससे पसीने वाली गर्मी लोगों को झेलनी पड़ी। पटना में भी उमस भरी गर्मी की स्थिति बनी रही। फिलहाल बारिश का कोई मजबूत सक्रिय सिस्टम सूबे में नहीं है। ऐसे में उत्तर बिहार के कुछ जिलों को छोड़कर आठ जून तक कमोबेश ऐसे ही हालात रहेंगे।
उत्तर बिहार के कुछ जिलों में आंशिक बारिश के आसार उत्तरी भाग के सहरसा, बांका, जमुई, भागलपुर, मुंगेर, कटिहार, पूर्णिया, मधेपुरा, सुपौल, अररिया, किशनगंज, मधुबनी जिले में गरज-तड़क के साथ तेज हवा के साथ हल्की बारिश की हुई।
Be First to Comment