Press "Enter" to skip to content

बिहार में 16 शिक्षकों को मिली ‘Bed Performance’ की सजा, शिक्षा विभाग ने काटी सैलरी

अक्सर सुर्खियों में रहने वाला बिहार का शिक्षा विभाग एक बार फिर चर्चा में आ गया है। बिहार के जमुई में जिला शिक्षा कार्यालय से जारी आदेश पत्र में एक अंग्रेजी शब्द में हुई स्पेलिंग मिस्टेक से बवाल मच गया। आधिकारिक दस्तावेज में गलती से बिहार के जमुई में स्कूली शिक्षकों के वेतन में कटौती का कारण ‘bed performance’ बताया गया था।

 

बिहार में स्कूली शिक्षकों पर अजब-गजब कार्रवाई, 'Bed Performance' पर शिक्षा  विभाग ने काटी 16 की सैलरी - Bihar school teachers face salary cut for bed  performance mistake was repeated 14 times

 

दरअसल जमुई जिला शिक्षा कार्यालय से जारी आदेश पत्र में एक अंग्रेजी शब्द में गलत स्पेलिंग की वजह से शिक्षा विभाग की खूब आलोचना हो रही है और विभाग ऑनलाइन ट्रोलर्स के निशाने पर है. जिस शब्द को लेकर बवाल मच रहा है वो अंग्रेजी का Bed (बिस्तर) शब्द है, जबकि इसकी जगह BAD (खराब) परफॉर्मेंस लिखा जाना था।

बता दें कि शिक्षा विभाग के अधिकारियों ने पिछले हफ्ते कई स्कूलों का औचक निरीक्षण किया था. इस दौरान कई शिक्षक गैरहाजिर पाए गए. अधिकारियों ने असंतोषजनक प्रदर्शन करने वाले कई और शिक्षकों की भी पहचान की थी. निरीक्षण के बाद, जमुई में जिला शिक्षा अधिकारी (डीईओ) ने 16 शिक्षकों के खिलाफ दंडात्मक कार्रवाई का उल्लेख करते हुए एक पत्र जारी किया।

 

 

दस्तावेज़ में उल्लेख किया गया कि शिक्षकों के ‘Bed Performance’ (बिस्तर पर प्रदर्शन) के कारण उनके वेतन में कटौती की जा रही है. जबकि यहां पर ‘Bad Performance’ (खराब प्रदर्शन) लिखा जाना था। इतना ही नहीं एक ही दस्तावेज में यह गलती 14 बार दोहराई गई थी। इस मामले में जिला शिक्षा पदाधिकारी राजेश कुमार ने कोई भी प्रतिक्रिया देने से इनकार किया है। कार्यालय के द्वारा ज्ञापांक 3758 के एक शुद्धि पत्र जारी कर दिया गया. जैसे ही मामला सामने आया तो विभाग ने अपनी गलती को तुरंत सुधार करते हुए एक सुधार पत्र जारी किया. जहां विद्यालय के नाम की जगह शिक्षकों का नाम लिखा गया है. ऐसे में ये अंदाजा लगाना सहज आसान है कि बिहार के साथ-साथ जमुई के शिक्षा विभाग में कब सुधार आएगा.

Share This Article
More from ADMINISTRATIONMore posts in ADMINISTRATION »
More from BIHARMore posts in BIHAR »
More from NewsMore posts in News »
More from PATNAMore posts in PATNA »
More from STATEMore posts in STATE »

Be First to Comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *