NEW DELHI : सरह’द (LAC) पर जारी तनाव के बीच सोमवार को भारत और चीन के सैन्य अधिकारियों के बीच कल बैठक हुई। लद्दाख के मोल्डो में हुई ये बैठक करीब 14 घंटे तक चली। कमांडर स्तर के अधिकारियों के बीच हुई इस बैठक में विदेश मंत्रालय का एक अधिकारी भी मौजूद था। पहली बार भारतीय विदेश मंत्रालय के संयुक्त सचिव इस बैठक में मौजूद रहे।
सूत्रों की मानें तो बातचीत में दोनों ओर से जवानों की संख्या घ’टाने में भी बातचीत हुई। फिलहाल ऐसा बताया जा रहा है कि ये दोनों देश एक बार फिर से बैठक करने के प’क्ष में हैं। भारत ने पूर्वी लद्दाख में ट’कराव वाले स्थानों से चीनी सै’निकों को जल्द हटाए जाने पर जोर दिया है। ये बातचीत 5 सूत्रीय द्विपक्षीय समझौ’ते के तहत हुई। हाल ही में एससीओ की बैठक में भारत और चीन के विदेश मंत्रियों की बैठक हुई थी। जिसमें एलएसी पर तनाव ख’त्म करने को लेकर 5 सूत्रीय समझौ’ता हुआ था।
बैठक सोमवार की सुबह तकरीबन 10 बजे शुरू हुई और देर रात 12 बजे तक चली। जानकारी के मुताबिक चीन के साथ बातचीत करने वाले ऑफिसर शीर्ष अधिकारियों को बातचीत का पूरा ब्यो’रा भेजेंगे। इस बैठक में भारत ने स’ख्त रु’ख अपनाते हुए कहा कि चीन को अपनी सेना विवा’दित जगहों से हटानी चाहिए। हालांकि बातचीत के दौरान भारत की की बातें चीन को सम’झने में परे’शानी हो रही थी। इस परेशानी का कारण थी भाषा। चीनियों की अंग्रेजी भी बहुत कमजो’र होती है इसलिए उनसे इस भाषा से भी बात नहीं हो पाती। इस दौरान ट्रांसलेटर मौजूद रहे।
इस बातचीत के दौरान भारत की तरफ से चीन को दो टू’क कहा गया है कि वह पेंगोंग त्सो समेत एलएसी पर सभी स्थानों पर अप्रैल की स्थिति ब’हाल करे और अपनी सेना को तुरंत पी’छे हटाए। सेना के सूत्रों के हवाले से भारत की तरफ से मज’बूती से अपना पक्ष रखा गया है। पैंगोंग और रेजांग ला इलाकों में तनात’नी के बाद अब देपसांग, गोगरा, हाट स्प्रिंग इलाकों में भी चीनी से’ना अपना द’बदबा बनाने का प्रयास कर रही है, जिससे तना’व और ज्यादा ब’ढ़ रहा है। भारत की तरफ से बैठक का नेतृत्व 14वीं कॉर्प कमांडर प्रमुख लेफ्टिनेंट जनरल हरिंदर सिंह द्वारा किया गया।
लेफ्टिनेंट जनरल सिंह के अलावा इस बैठक में लेफ्टिनेंट जनरल पीजीके मेनन भी शामिल हुए। आपको बता दें कि अक्टूबर में लेफ्टिनेंट जनरल पीजीके मेनन ही 14वीं कॉर्प कमांडर के प्रमुख बनेंगे। इनके अलावा विदेश मंत्रालय के संयुक्त सचिव नवीन श्रीवास्तव, आईटीबीपी के एक अधिकारी दीपम सेठ और से’ना के कई वरिष्ठ अधिकारी भी बैठक में शामिल रहे। आपको बता दें कि जिस वक्त बातचीत चल रही थी दोनों देशों के जवान हाईअ’लर्ट पर थे। भारत और चीन के लगभग एक लाख से ज्यादा जवान दोनों ओर तैना’त हैं।
Be First to Comment