लोकसभा चुनाव 2024: लोकसभा चुनाव के छठे चरण में शनिवार को उत्तर बिहार के पांच सीटों पर मतदान हैं। मौसम विभाग ने इस दौरान तापमान 40 डिग्री के आसपास रहने की संभावना जताई है। ऐसे में इस झुलसा देने वाली गर्मी से जहां मतदाताओं की अग्निपरीक्षा होगी, वहीं चुनाव आयोग के लिए मत प्रतिशत को बढ़ाना भी चुनौती से कम नहीं होगा।
मौसम विभाग के अनुसार, अगले पांच दिनों में अधिकतम तापमान के 39 से 41 डिग्री के आसपास रहने का अनुमान है। वहीं, न्यूनतम तापमान 22 से 24 डिग्री तक रह सकता है। दिन में अधिकतम आर्द्रता 60 प्रतिशत हो सकती है। इससे उमस भरी गरमी पड़ने की संभावना मौसम विज्ञानियों ने जताई है।
ऐसे में चुनाव आयोग ने सुबह और दोपहर बाद ही मतदाताओं से अधिक से अधिक मतदान करने की अपील की है। शनिवार को उत्तर बिहार के वाल्मीकिनगर, पश्चिम चम्पारण, पूर्वी चम्पारण, शिवहर और वैशाली में चुनाव होने हैं। मौसम विभाग के अनुसार इन जगहों पर तापमान इस तरह से होगा।
Be First to Comment