पटना: शिक्षा विभाग के द्वारा बिहार के सरकारी स्कूलों के लिए कई तरह के आदेश जारी किया गया है, जिसको लेकर शिक्षकों में काफी नाराजगी है. गर्मी की छुट्टी समाप्त की गई इसके अलावे स्कूल खुलने का समय सुबह 6:00 बजे किया गया. इसको लेकर शिक्षकों ने आज काला पट्टी लगाकर विरोध किया है।
बिहार राज्य प्राथमिक शिक्षक संघ ने ऐलान किया था कि 24 मई को बिहार के सभी जिलों में सांकेतिक विरोध किया जाएगा. बिहार के कई जिलों में शिक्षकों ने सांकेतिक तौर पर शिक्षा विभाग के इस फैसलो का विरोध करते हुए काला पट्टी लगाकर स्कूल पहुंचे।
बिहार राज्य प्राथमिक शिक्षक संघ के कार्यकारी अध्यक्ष मनोज कुमार ने बताया कि सरकार के द्वारा थोपी गई गलत नीतियों का शिक्षकों ने विरोध किया है. राज्य के ज्यादातर हिस्सों में बड़े पैमाने पर विरोध देखने को मिला है. इसी तरीके से सरकार की नीतियों के खिलाफ शांतिपूर्ण तरीके से उनका आंदोलन आगे बढ़ता रहेगा।
Be First to Comment