Press "Enter" to skip to content

#MUZAFFARPUR में स्वा’स्थ्य-पो’षण से संबंधित 24.38 करोड़ रुपए की योज’नाओं का ऑनलाइन उद्घाटन

MUZAFFARUR (ARUN KUMAR) : आर के सिंह, राज्य मंत्री, (स्वतंत्र प्रभार ) विद्युत नवीन एवं नवी’करणीय ऊर्जा एवं राज मंत्री कौ’शल विकास उधमिता, भारत सरकार द्वारा निगमित सीएसआर के अंतर्गत स्वा’स्थ्य एवं पो’षण से संबंधित कुल 24.38 करोड़ रुपए की लागत से विभिन्न कल्याणकारी योजनाओं का शुभारंभ और शिलान्यास वीसी के माध्यम से किया गया।

उक्त कार्यक्रम समाहरणालय के नए सभा कक्ष में आहूत किया गया जिसमे सदस्य, विधान परिषद -दिनेश प्रसाद सिंह, मेयर सुरेश कुमार, ज़िला परिषद अध्यक्ष इंदिरा देवी, जिलाधिकारी मुजफ्फरपुर डॉक्टर चंद्रशेखर सिंह, डीडीसी सुनील कुमार झा तथा अन्य पदाधिकारी उपस्थित थे। वही मंत्री नगर विकास एवं आवास विभाग, सुरेश कुमार शर्मा, कार्यकारी निदेशक – आरईसीएल, प्रबन्ध निदेशक-आरईसीएल वीडियो कॉन्फ्रें’सिंग के माध्यम से जुड़े थे। केंद्रीय मंत्री श्री सिंह ने कहा कि मुजफ्फरपुर जिले के लिए सीएसआर सहयोगी संस्था आरईसीएल के माध्यम से स्वा’स्थ्य /पो’षण के लिए जिन योज’नाओं का शु’भारंभ और शिला’न्यास किया गया है उसे आम -अवाम को काफी ला’भ होगा।

योजनाओं का चयन बहुत ही सूझबूझ के साथ किया गया है इस बाबत उन्होंने जिलाधिकारी डॉ चन्द्रशेखर सिंह की प्रशंसा भी की साथ ही उन्होंने कहा कि इन योज’नाओं से मुजफ्फरपुर की जनता को अवश्य लाभ पहुंचेगा तथा इन परियो’जनाएं के द्वारा आम लोगों को स्वा’स्थ्य एवं पो’षण के क्षेत्र में मूलभूत सुवि’धाएं उपलब्ध हो सकेंगी। वहीं जिलाधिकारी डॉ० चन्द्रशेखर सिंह ने कहा कि मुजफ्फरपुर जिला आ’कांक्षी जिला में आता है। सरकार द्वारा आ’कांक्षी जिला में शिक्षा स्वा’स्थ्य पोष’ण के मानकों में सुधा’र के लिए प्र’यास जारी है। इस कड़ी में आर ई सी एल के प्रयासों से स्वा’स्थ्य /पो’षण के क्षेत्र में जिन योजनाओं का शिला’न्यास किया गया है उससे आम जनता अवश्य ही ला’भान्वित होगी।

उन्होंने कहा कि हमारी पूरी को’शिश होगी कि इन योज’नाओं को जल्द ही कम्प्लीट किया जा सके ताकि आम लोगो को इसका ला’भ भी जल्द मिलना शुरू हो सके। सदर अस्प’ताल में 100 बे’ड का प्रती’क्षालय का निर्माण, आव’श्यक उपक’रणों के साथ बहुउद्दे’शीय हॉल का निर्माण, ऊ’ष्मायन केंद्र का निर्माण, प्राथमिक स्वा’स्थ्य केंद्रों में 25 उ’ष्मा नियं’त्रकों की स्थापना. 1125 आंगनवाड़ी केंद्रों में अनाज भंडा’रन के लिए उपकरणों की उपलब्धता, एलपीजी गैस कने’क्शन एवं प्रस’वपूर्व देखभाल केंद्र साथ ही 50 मॉडल आंगनवाड़ी केंद्र का मॉडल केंद्र के लिये नवीनीकरण। एसकेएमसीएच में मरी’ज के परिजन के लिए वि’श्राम सदन का निर्माण आदि प्रमुख हैं.

Share This Article

Be First to Comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *