PATNA : महिला शिक्षिकाओं के साथ बदस’लूकी मामले में एक भी आरो’पी को नहीं प’कड़ सकी है पुलिस
By on September 18, 2020
PATNA (ARUN KUMAR) : राजधानी पटना के गर्दनीबाग इलाके में स्थित एक विद्यालय की प्रधानाध्यापिका और शिक्षिकाओं ने इलाके के एक पार्षद के दबं’ग पति और उसके गु’र्गों के खि’लाफ अपनी आवाज बु’लंद करते हुए गर्दनीबाग थाना में आवेदन देकर स’ख़्त का’र्रवाई की मां’ग करते हुए शिक्षिकाओं, महिला कर्मचारियों और विद्यालय की छात्राओं के सु’रक्षा की गु’हार लगाई थी, पर तीन दिन बीतने के बाद भी पुलिस किसी भी आरो’पी को प’कड़ नहीं सकी है.
प्राथ’मिकी दर्ज कराये जाने के बाद विद्यालय की महिला कर्मी किसी अन’जाने ख’तरे को लेकर सशं’कित हैं. वही गर्दनीबाग थानाध्यक्ष अरुण कुमार ने बताया है आवेदन के आलोक में पुलिस हर बिंदुओं पर जां’च कर रही है. जां’चोपरांत आ’रोप सही पाए जाने के बाद आरो’पियों की गिर’फ़्तारी सुनि’श्चित की जाएगी. वहीं मिली जानकारी के अनुसार गिर’फ़्तारी के भ’य से वार्ड 14 की पार्षद श्वेता राय, उनके पति अविनाश कुमार उर्फ़ मंटू समेत उसके सभी गु’र्गे फ’रार बताये जा रहे हैं.
गर्दनीबाग थानाध्यक्ष की मानें को विद्यालय, महिला कर्मियों और विद्यालय की छात्राओं की सुरक्षा हेतु आगामी 21 सितम्बर से विद्यालय के भयमुक्त माहौल में सञ्चालन हेतु थाना की गश्ती वाहन इलाके और विद्यालय के आसपास के क्षेत्रो में लगातार भ्रमणशील रहेगी. बता दें की गत 16 सितम्बर को गर्दनीबाग थाना में साधनापुरी स्थित एक बालिका विद्यालय की शिक्षिकाओं और प्रधानाध्यापिका ने वार्ड 14 की वार्ड पार्षद श्वेता राय के दबं’ग पति अविनाश कुमार उर्फ़ मंटू और उसके गुं’डों द्वारा विद्यालय की शिक्षिकाओं के साथ छेड़खानी, अश्लील फब्तियां कसने को लेकर आवेदन दिया था.
आवेदन में बताया गया था की छे’ड़खानी का वि’रोध करने पर पार्षद पति और उसके गुं’डों के द्वारा निरं’तर धम’की दी जाती है और तरह-तरह से आ’तंकित किया जाता है. विद्यालय की शिक्षिकाओं के अनुसार मंटू एक रंगदा’र, चरि’त्रहीन और आप’राधिक छ’वि का व्यक्ति है और वार्ड का पार्षद भी रह चूका है. फ़िलहाल उसकी पत्नी श्वेता राय वर्तमान में वार्ड पार्षद हैं. अविनाश कुमार उर्फ़ मंटू और उसके गुं’डे लगातार विद्यालय आते-जाते शिक्षिकाओं को छे’ड़ते हैं, और अ’श्लील इ’शारे करते हुए फ’ब्तियां क’सते हैं.
पार्षद पति अविनाश कुमार उर्फ़ मंटू और उसके गु’ण्डों पर महिला शिक्षिकाओं के साथ उनके निजी अं’गों के साथ छे’ड़खानी करने और उनकी इज्ज’त के साथ खिल’वाड़ करने का आ’रोप है. बालिका विद्यालय की प्रधानाध्यापिका और शिक्षिकाओं के आवेदन पर गर्दनीबाग थाने में वार्ड 14 की वार्ड पार्षद श्वेता राय, उसके पति अविनाश कुमार मंटू और उसके साथियों के खि’लाफ धा’रा-341, 323, 354, 509, 500, 34 आई’पीसी के तहत प्राथमिकी संख्या 474/20 द’र्ज कर है.
Be First to Comment