मुजफ्फरपुर: लंगट सिंह कॉलेज ने नैक मूल्यांकन के लिए वर्ष 2022-23 का एक्यूएआर (वार्षिक गुणवत्ता आश्वासन रिपोर्ट) सफलतापूर्वक जमा कर दिया है। मौके पर प्राचार्य ने कहा कि कॉलेज शैक्षणिक मानकों और शिक्षा की गुणवत्ता को बनाए रखने और बढ़ाने के लिए प्रतिबद्ध है। कॉलेज प्रशासन और आईक्यूएसी ने इस रिपोर्ट को संकलित करने के लिए परिश्रमपूर्वक काम किया है।
प्राचार्य ने कहा कि विगत दिनों कॉलेज में इन्फ्रास्ट्रक्चर और छात्र सहूलियतों की दिशा में बहुत काम हुए हैं तथा अब विश्वविद्यालय प्रशासन से मिल रहे रचनात्मक सहयोग से शैक्षणिक माहौल भी उत्कृष्टता की ओर अग्रसर है। ऐसे में कॉलेज पूर्व की भांति ही नैक मूल्यांकन में उम्दा स्कोर हासिल करेगा।
प्राचार्य प्रो राय ने कहा कि एक्यूएआर सबमिट होने के साथ ही आईक्यूएसी द्वारा गठित विभिन्न कमिटियों द्वारा एसएसआर की तैयारी भी शुरू कर दी गई है। प्रो राय ने कहा कि मूल्यांकन और मान्यता की प्रक्रिया में सबसे महत्वपूर्ण कदम संस्थान द्वारा एसएसआर की तैयारी है, जिसे नैक मूल्यांकन के निर्देशों के अनुसार तैयार किया जा रहा है।
आईक्यूएसी समन्वयक प्रो राजीव कुमार ने बताया कि 2022-23 का एक्यूएआर जमा होने के साथ ही कॉलेज ने नैक मूल्यांकन की दिशा में महत्वपूर्ण कदम बढ़ाया है. मौके पर प्रो एसआर चतुर्वेदी, डॉ एनएन मिश्रा, डॉ राजेश्वर कुमार, डॉ शशिभूषण पांडे, डॉ नवीन कुमार, डॉ इम्तियाज, राहुल कुमार आदि मौजूद रहे।
Be First to Comment