MUZAFFARPUR (ARUN KUMAR) : कानू’न व्यवस्था को चु’स्त दुरु’स्त करने और निर्वाचन आयोग द्वारा आसन्न बिहार विधानसभा चुनाव के मद्देनजर पुलिस पदाधिकारियों के स्था’नांतरण/पदस्था’पन हेतु जारी दिशा निर्दे’श के आलोक में वरीय पुलिस अधीक्षक जयंत कांत ने जिले के 10 थाना प्रभारी, ओपी अध्यक्षों के कार्यक्षेत्र में फे’रबदल करते हुए नई तै’नाती दी है.
वहीं पदस्था’पना हेतु प्रतीक्षारत पुलिस केंद्र में तै’नात 5 पुलिस अधिकारियों को थानों में प्रतिनि’युक्त किया गया है. स्थानां’तरित और पदस्था’पित सभी पुलिस अफसरों को तत्का’ल अपनी नई तैनाती पर 24 घंटो के अंदर भौ’तिक रूप से योगदा’न सुनि’श्चित कर अनुपा’लन प्रतिवेदन प्रे’षित करने के निर्दे’श दिये हैं. एसएसपी जयंत कांत ने बताया की विधानसभा चुनाव के नि’ष्पक्ष/शां’तिपूर्ण सम्प’न्नता, अप’राध व वि’धि व्यव’स्था संधा’रण हेतु प्रशासनिक दृष्टिको’ण से पुलिस पदाधिकारियों के स्थानांतरण/पदस्था’पन का फै’सला किया गया है.
पुलिस केंद्र से प्रतिनियुक्ति हेतु प्रती’क्षारत 5 पुलिस अधिकारियों क्रमशः पुनि अविनाश चंद्र को मीनापुर थानाध्यक्ष बनाया गया है, पुनि फारूक हुसैन अंसारी को काजीमोहम्मदपुर थानाध्यक्ष की कमान सौंपी गई है, वहीं महिला पुनि स्वाति को पुलिस केंद्र से डीसीबी शाखा का प्रभारी नियु’क्त किया गया है. पुनि श्रीकांत सिन्हा को विश्विद्यालय थानाध्यक्ष वहीं पुनि सत्येंद्र कुमार सिन्हा को सदर बी अंचल का पुलिस निरीक्षक के पद पर नियु’क्त किया गया है.
Be First to Comment