Press "Enter" to skip to content

#BIHAR में बारिश ने म’चाई तबा’ही, व’ज्रपात से हुई 9 लोगों की मौ’त

PATNA :  बिहार के कई जिलों में भारी वर्षा हो रही है. राजधानी पटना, बक्सर, आरा, बांका समेत उत्तर बिहार के कई जिलों में मौसम ख़’राब है. बारिश के साथ-साथ मेघ ग’र्जन और वज्रपात भी हो रहा है. बिहार के विभिन्न जिलों में व’ज्रपात की च’पेट में आने से 9 लोगों की मौ’त हो चुकी है. घट’ना के बाद मृ’तकों के घर में कोह’राम मच गया है. घरवालों का रो-रो’कर बु’रा हाल हो गया है.

घट’ना भोजपुर जिले के उदवंतनगर थाना इलाके की है. जहां चकरदह गांव में वज्रपात से झुल’सकर एक युवक  की मौ’त हो गई है. मिली जानकारी के मुताबिक युवक बकरी च’राने के लिए घर से बाहर गया हुआ था. इस दौरान नहर के पास वह बकरी च’रा रहा था. तभी तेज वर्षा होने लगी. इस दौरान व’ज्रपात हुआ, जिसकी च’पेट में आने से युवक बुरी तरह झु’लस गया. जिसके कारण मौके पर ही उसकी मौ’त हो गई. वहीं दूसरी ओर शाहपुर थाना इलाके के बिलौटी गांव गांव में एक छात्रा की मौ’त हुई है. कॉलेज से घर लौटने के दौरान व’ज्रपात की च’पेट में आने से छात्रा की मौ’त हुई है.

दूसरी घटना गोपालगंज जिले के भोरे थाना इलाके की है. जहां धरहरा नोनिया टोली गांव में व’ज्रपात से झुल’सकर दो बच्चों की मौ’त हो गई है. मृ’तकों की पहचान रामप्रीत चौहान के बेटे नीरज चौहान (10) और सुरेश चौहान के बेटे राकेश चौहान (10) के रूप में की गई है. पुलिस की ओर से मिली जानकारी के मुताबिक धरहरा गांव स्थित बागीचे में कुछ बच्चे खेल रहे थे तभी तेज बारिश के साथ व’ज्रपात हुआ. इस दौरान बगीचे में नहा रहे 4 बच्चे बुरी तरह झु’लस गए. जिसमें से दो बच्चों की मौ’त हो गई.

वैशाली और छपरा जिले में भी दो-दो लोगों की मौ’त हुई है. वैशाली के जुड़ावनपुर थाना की राघोपुर पश्चिमी पंचायत में व’ज्रपात से दो लोगों की मौ’त हो गई. मृ’तकों में राघोपुर पश्चिमी पंचायत  के रहने वाले जंग बहादुर राय उर्फ सरदार जी (70 ) और राधे महतो (55) शामिल हैं. छपरा के पानापुर में आसमानी बिजली की च’पेट में आने से 2 बच्चियों की मौ’त हो गई. बेगूसराय जिले के डंडारी थाना इलाके में भी एक महिला की मौ’त हुई है.  वार्ड संख्या 7 बलहा गांव के रहें वाले गंगाराम महतों की 31 वर्षीय पत्नी इंदु देवी की मौ’त हो गई है.

परिजनों ने बताया कि महिला अपने गाय के लिए चारा लाने बाहर गई थी. इस दौरान व’ज्रपात की च’पेट में आने से उसकी मौत हो गई. मौसम विभाग ने पूर्वी चंपारण, सिवान, शिवहर, समस्‍तीपुर, बक्‍सर, पटना, जहानाबाद, बेगूसराय, खगडि़या, भोजपुर, रोहतास एवं भभुआ में बारिश और व’ज्रपात का अल’र्ट जारी किया है. इन जिलों में बारिश हो रही है. राजधानी पटना की बात करें तो शहर में जगह-जगह जल-ज’माव हो गया है. पाटलिपुत्र कालोनी, राजेंद्र नगर, ककड़बाग, कुर्जी आदि कई इलाकों में सड़कों पर डेढ़ से दो फीट तक पानी भ’र गया है.

Input : First Bihar

Share This Article
More from ACCIDENTMore posts in ACCIDENT »

Be First to Comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *