Press "Enter" to skip to content

बीच रास्ते में ही खराब हुई भारत की हाईटेक ट्रेन ‘वंदे भारत’, दूसरी ट्रेन से भेजे गए यात्री

पटना: भारतीय रेल सेवा की हाईटैक सुविधा वाली ट्रेन वंदे भारत एक्सप्रेस के यात्रियों को काफी परेशानी उठानी पड़ी हैं। जिसको लेकर यात्रियों में काफी नाराजगी हैं और वो इस मामले को लेकर रेल प्रसाशन पर सवाल भी उठा रहे हैं। वहीं, इस मामले में रेलवे एक्टिव मोड में आ गया है कि आखिर इतनी हाईटैक ट्रैन में समस्या कैसे आई ?

PM Modi ने एक साथ दिखाई 9 वंदे भारत ट्रेनों को हरी झंडी, 11 राज्यों को  मिलेगी हाईटेक ट्रेनों की सौगात, जानिए सबकुछ | Zee Business Hindi

दरअसल, देश की हाई-टेक ट्रेन वंदे भारत में खराबी आने का सिलसिला थमने का नाम नहीं ले रहा है। हावड़ा से पटना आ रही वंदे भारत एक्सप्रेस की खराबी ने सभी यात्रियों के सफर को मुश्किलों भरा बना दिया। ऐसी ही मुश्किलों का सामना करना पड़ा हावड़ा-पटना वंदे भारत एक्सप्रेस से सफर कर रहे यात्रियों को जब ट्रेन बीच में ही बंद हो गयी।

जानकारी के मुताबिक, 30 अप्रैल यानी मंगलवार को हावड़ा-पटना वंदे भारत एक्सप्रेस अपने निर्धारित समय दोपहर में 3 बजकर 50 मिनट पर हावड़ा जंक्शन से पटना जंक्शन के लिए रवाना हुई। ट्रेन में बैठे यात्रियों को लग रहा था कि ट्रेन आसानी से उनकी मंजिल तक पहुंचा देगी, लेकिन पहले स्टॉपेज यानी दुर्गापुर स्टेशन के पास ही ट्रेन चलते-चलते रुक गयी।

 

बताया जा रहा है कि वंदे भारत एक्सप्रेस का चलते-चलते ब्रेक सीज हो गया और ट्रेन खड़ी हो गयी। ट्रेन घंटों वहीं खड़ी रही और ट्रेन में सवार यात्रियों की परेशानियां बढ़ने लगीं। आखिरकार जब ट्रेन में आई खराबी दूर नहीं हो पाई और यात्री अपने गंतव्य तक जाने के लिए हंगामा करने लगे तो रेलवे ने वैकल्पिक व्यवस्था की।

उधर, इस मामले में डीआरएम दानापुर ने बताया कि वंदे भारत ट्रेन में आई इस समस्या को लेकर रेलवे प्रशासन सख्त है जो रेल यात्री इस ट्रेन से सफर कर रहे थे उन रेल यात्रियों को ट्रेन से हर रेलवे स्टेशन पर पहुंचाया गया। रेलवे स्टेशनों पर उनको रिसीव किया गया। रेल यात्रियों को ऑप्शन दिया गया था कि अगर वह टिकट का रिफंड पैसा लेना चाहते हैं तो तुरंत ले सकते हैं। 129 रेलयात्रियों रिफंड किया गया है। ”

 

Share This Article

Be First to Comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *