Press "Enter" to skip to content

भाजपा में शामिल हुई टीवी की “अनुपमा” रुपाली गांगुली… फैंस ने किया कुछ यूं रिएक्ट

‘अनुपमा’ यानी कि रुपाली गांगुली जो अब तक टीवी पर राज कर रही थीं, अब राजनीति में भी धमाका करने को तैयार हैं। रुपाली ने बीजेपी पार्टी ज्वाइन कर ली है। अचानक से इस खबर ने फैंस को हैरान कर दिया है। किसी को लगा ही नहीं था कि रुपाली ऐसा कुछ करने वाली हैं।

Anupama Show Fame Actress Rupali Ganguly Joins Bjp At The Party  Headquarters In Delhi - Entertainment News: Amar Ujala - Rupali  Ganguly:राजनीति में आईं टीवी की 'अनुपमा', दिल्ली पहुंचकर भाजपा में शामिल

इस खबर के सामने आने के बाद से सोशल मीडिया पर इसकी बहुत चर्चा हो रही है, लोगों के इस पर कई रिएक्शन आए हैं जिनमें से कुछ तो बहुत मजेदार हैं। ‘अनपमा’ के बीजेपी में शामिल होने वाले वीडियो पर एक ने कमेंट किया, ‘अब सभी मम्मी के वोट्स अनुपमा को ही जाएंगे’। ‘खेलो दिमाग से’। किसी ने लिखा कि ‘ये तो अब तक का सबसे अनएक्सपेक्टेड कोलैब्रेशन है’ एक ने लिखा कि ‘अब लगता है कांग्रेस काव्या को उतारेगी इनके विरोध में’। अनुपमा वर्सेस काव्या होगा। वहीं एक ने लिखा है कि ‘क्या अनुपमा यूएस से वापस आ गई है?’

अनुपमा ने कहा, ‘जब मैं विकास के इस ‘महायज्ञ’ को देखती हूं तो मुझे लगता है मुझे भी इसका हिस्सा होना चाहिए। मुझे आपका आशीर्वाद और सपोर्ट चाहिए ताकि मैं जो भी करूं, सही हो और अच्छा करूं।’

बता दें, कि बीती रात ही रुपाली ने अपनी बर्थडे पार्टी की है। बर्थडे तो रुपाली का पहले था, लेकिन बीती शाम उन्होंने अपने परिवार वाले और करीबी दोस्तों के साथ सेलिब्रेट किया। इस दौरान टीवी के कई सेलेब्स जैसे सुम्बुल तौकीर खान, अर्जुन बिजलानी, पॉपुलर यूट्यूबर रणवीर अलाहबादिया और अनुपमा की स्टार कास्ट समेत कई सेलेब्स आए थे। रुपाली ने सबके साथ जमकर मजे किए जिसके वीडियोज और फोटोज सोशल मीडिया पर वायरल भी हो रहे हैं।

Share This Article

Be First to Comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *