Press "Enter" to skip to content

‘किसी रंग से परहेज नहीं है…’ हिना शहाब के नए बयान से एनडीए में शामिल होने की अटकलें तेज!

लोकसभा चुनवा 2024: बीते दिनों सिवान से निर्दलीय प्रत्याशी और मोहम्मद शहाबुद्दीन की पत्नी हिना शहाब का एक वीडियो चर्चा का विषय बना हुआ है. इस वीडियो में हिना मखदूम सराय ब्रह्मस्थान में आयोजित सभा में भाषण देती दिख रही हैं। हिना शहाब के चारों तरफ खड़े लोगों ने भगवा रंग का गमछा धारण कर रखा है. इस वीडियो और हिना शहाब के बयान ने आरजेडी के साथ ही बिहार की राजनीति में भी हलचल बढ़ा दी है।

Shahabuddin wife Hena Shahab

दरअसल हिना शहाब के बयान के बाद से उनके एनडीए में जाने की चर्चा जोरों पर हैं. हिना ने कहा था कि “अब पुराना समय नहीं रह गया है. अब समय बदल गया है. अब सिवान में नए समीकरण बनेंगे. नये समीकरण से नया सिवान बनेगा और विकास की गंगा बहानी है. हिना शहाब लगातार बयान दे रही हैं कि उन्हें किसी रंग से परहेज नहीं है.”

चुनाव प्रचार के दौरान हिना शहाब को समर्थकों ने माता रानी की चुनरी ओढ़ाई थी। इसके बाद हिना शहाब के नए समीकरण बनने के संकेत देने से खलबली मची है. हिना शहाब शहाब के इस बयान के बाद से चर्चा हो रही है कि वह कोई बड़ा ऐलान कर सकती हैं। आपको बता दे, कि जहां भी हिना शहाब का प्रोग्राम हो रहा है हर जगह भगवा कलर से उनका भव्य स्वागत किया जा रहा है. यह कहना बिल्कुल गलत नहीं होगा कि हिना शहाब के साथ पूरा सिवान भगवामय हो चुका है।

उन्होंने भरी सभा में कहा कि सीवान जिले के लोग जिधर जाएंगे अपनी हिना को वहीं पाएंगे. यह वह जवाब है जिसके बाद बिहार के सियासी गलियारों में हलचल मचा दी है। अब इस बात की चर्चा होने लगी है की क्या वाकई हिना शहाब को किसी रंग या किसी दल से कोई परहेज नहीं है?

पूर्व सांसद व बाहुबली शहाबुद्दीन की पत्नी हिना शहाब आरजेडी के लिए चुनौती बन गई गईं हैं. यही वजह है कि लालू यादव ने खुद हिना को आरजेडी में आने का ऑफर दिया था लेकिन हिना ने ऑफर ठुकरा दिया और निर्दलीय उम्मीदवार के रूप में पर्चा भर दिया। वहीं हिना ने माय समीकरण पर भरोसा नहीं जताया है। हिना शहाब ने इस सीट से आरजेडी प्रत्याशी के तौर पर दो बार 2014 और 2019 में चुनाव लड़ा लेकिन उनकी हार हुई. सिवान में 3 लाख के करीब मुस्लिम आबादी है जिनपर शहाबुद्दीन का असर माना जाता है. ऐसे में आरजेडी के लिए जंग आसान नहीं होगी।

 

 

 

Share This Article

Be First to Comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *