पटना: लोकसभा चुनाव 2024 में भारतीय जनता पार्टी और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी समेत एनडीए के सभी नेता 400 से ज्यादा लोकसभा सीटों पर जीत हासिल करने दावा करते हैं। यह नारा लगाया जाता है अबकी बार 400 पार। इस नारे पर राजद ने बड़ा तंज कसा है। पार्टी के नेता और नीतीश कुमार की सरकार में मंत्री रहे समीर महासेठ ने कहा है कि 400 से ज्यादा तो 420 भी होता है। समीर महासेठ मधुबनी में महागठबंधन के प्रत्याशी अली अशरफ फातमी के लिए कैंपेनिंग कर रहे हैं।
इंडिया गठबंधन के उम्मीदवारों को जीत दिलाने के लिए राजद के सभी नेता विभिन्न क्षेत्रों में पसीना बहा रहे हैं। समीर महासेठ ने कहा कि प्रधानमंत्री जी कहते हैं अबकी बार 400 पार। इस पर हमारा सिर्फ यही कहना है कि 400 से ज्यादा तो 420 भी होता है। नरेंद्र मोदी जी जनता को मूर्ख बना रहे हैं और बिहार की सभी 40 सीटों पर अपनी दावेदारी कर रहे हैं। उन्होंने यहां तक कह दिया कि मोदी सरकार 420 है। मोदी जी जनता को मूर्ख मत बनाइए।
राजद नेता समीर महासेठ ने कहा कि बिहार के लोगों ने बीजेपी की झोली में 39 सांसद दिए। लेकिन इतने एमपी होते हुए भी जनता को क्या मिला? बिहार और झारखंड मिलाकर 54 एमपी होते हैं लेकिन, गुजरात के मात्र 26 एमपी हैं। इन 26 सांसदों को जितना मिला उसकी तुलना में दोनों राज्य मिलाकर मोदी जी ने कुछ नहीं दिया। समीर महासेठ ने कहा कि मंचों से पीएम मोदी और बीजेपी व एनडीए के नेता बिहार के विकास के लिए बड़ी बड़ी बातें करते हैं लेकिन काम करने में पीछे हट जाते हैं। बिहार सरकार के पूर्व मंत्री समीर महासेठ ने कहा कि पीएम मोदी की योजना के अनुसार देश भर के सांसदों ने अपने अपने इलाके के गांवों को गोद लिया। लेकिन झंझारपुर और मधुबनी लोकसभा में गोद लिए गए किसी भी गांव में कितना काम हुआ यह जरा दिखा दीजिए।


Be First to Comment