Press "Enter" to skip to content

#MUZAFFARPUR : दि’व्यांग मतदाताओं की सहभा’गिता के लिए विशेष अभि’यान को दें गति : जिला निर्वाचन पदाधिकारी

MUZAFFARPUR (ARUN KUMAR) : कलेक्ट्रेट सभागार में आज जिला निर्वाचन पदाधिकारी-सह- जिलापदाधिकारी डॉ० चन्द्रशेखर सिंह की अध्यक्षता में आगामी बिहार विधान सभा आम निर्वाचन के मद्देनजर ऐसेसिबल निर्वाचकों की डिस्ट्रिक्ट मॉनिटरिंग कमेटी (DMCA E) की बैठक हुई। बैठक में अपर समाहर्ता राजेश कुमार, उप निर्वाचन पदाधिकारी, जिला जनसंपर्क पदाधिकारी, सहायक निदेशक, बाल संर’क्षण उदय कुमार झा, डीपीओ आईसीडीएस के साथ समिति के सदस्यगण उपस्थित थे।

जिला निर्वाचन पदाधिकारी चन्द्रशेखर सिंह ने पीडब्ल्यूडी कोषांग एवं उपस्थित सभी सदस्यों को संबोधित करते हुए कहा कि दिव्यांग मतदाताओं को चिह्नित करने के साथ-साथ उनकी सहभागिता के लिए विशेष अभि’यान को और गति दें। उन्होंने पीडब्ल्यूडी वोटर्स के लिए बनाए गए ऐप के बारे में जानकारी दी साथ ही कहा कि निर्वाचन में उनकी 100 प्रतिशत सहभागिता सुनि’श्चित करने हेतु हर स्तर पर गति’विधि चलाएं ताकि अधिक से अधिक संख्या में दि’व्यांग अपने मत का प्रयोग कर सके।

उन्होंने सभी सदस्यों को कहा कि सभी अपने स्तर से दिव्यांग मतदाताओ को जाग’रूक करें। बैठक में बताया गया कि जिले में मतदाता सूची में कुल 22519 पीडब्ल्यूडी निर्वाचक है। इसमें कांटी में सबसे अधिक 2823 जबकि सकरा में 2489 है। जिला निर्वाचन पदाधिकारी ने बूथ वार सभी टोला एवं मोहल्ले में रहने वाले दि’व्यांग जनों को चि’न्हित कर मतदाता सूची में नाम जोड़ने को प्रेरित करने का भी निर्दे’श दिया। सम्बन्धित कोषांग के द्वारा बताया गया कि आगामी निर्वाचन में दि’व्यांगों के सौ फीसदी सहभागिता सुनि’श्चित करने हेतु विधानसभा वार सघ’न जागरूकता कार्यक्रम चलाया जाएगा।

Share This Article

Be First to Comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *