Press "Enter" to skip to content

#SHEOHAR पुलिस द्वारा ऑप’रेशन क्लीन ड्रा’इव के दौरान 23 गिर’फ्तार, बाइक व अवै’ध श’राब बरा’मद 

SHEOHAR (ARUN KUMAR) : शिवहर पुलिस द्वारा वां’छित अभियु’क्तों/अपरा’धकर्मियों/फरा’रियो/श’राब कारोबा’रियों/शरा’बियों के वि’रुद्ध विशेष क्ली’न ड्रा’इव अभि’यान चलाकर कुल 23 अभि’युक्तों को गिर’फ्तार किया गया है, इनमे म’ध निषे’ध कां’ड में 15 एवं अन्य शीर्ष के कां’ड में 08 अभि’युक्तों की गिर’फ्तारी की गई है, वहीं अवै’ध शराब की भी बराम’दगी की गई है.


आसन्न विधान सभा निर्वाचन 2020 को देखते हुए शिवहर पुलिस अधीक्षक संतोष कुमार के निर्दे’शन में अपरा’धकर्मियों/श’राब कारो’बारियों पर नके’ल क’सने को लेकर शिवहर पुलिस द्वारा लगातार अभि’यान चलाकर छा’पेमारी  की जा रही है. इस अभि’यान के दौरान अपरा’धकर्मियों/अभि’युक्तों/श’राब कारो’बारियों की ध’र-प’कड़ एवं गिर’फ्तारी की जा रही है। इसी क्रम में वां’छित अभि’युक्तों/अपरा’धकर्मियों/फरा’रियों/श’राब कारो’बारियों/शरा’बियों के विरुद्ध  चलाये गए ऑपरे’शन क्ली’न ड्राइ’व अभिया’न के दौरान शिवहर जिले में सभी थानों स्तर पर अपरा’धियों/फरा’रियो/शराब धं’धेबाजों एवं शरा’बियों की ध’र-पक’ड़ करायी गयी.


जिसमें 23 आरो’पितों की गिर’फ़्तारी की गई. अभि’यान के दौरान कुल 15 श’राब धं’धेबाज और शरा’बियों की गिर’फ्तारी- के साथ ही 02 मोटरसाइकिल तथा श’राब की बरा’मदगी की गयी. अन्य कां’ड में 08 अभि’युक्तों की गिर’फ्तारी की गई है. शिवहर पुलिस द्वारा चलाये गए विशेष क्ली’न ड्रा’इव अभि’यान के दौरान जिले के सभी थानाध्यक्ष, पुलिस निरीक्षक, पुलिस उपाधीक्षक(मु0), शिवहर, अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी, शिवहर की भागीदारी रही. इस क्रम में अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी, शिवहर, पुलिस उपाधीक्षक(मु0), शिवहर एवं पुलिस निरीक्षक शिवहर अंचल के नेतृत्व में अलग-अलग टीम बनाकर छा’पेमारी एवं गिर’फ्तारी अभि’यान चलायी जा रही है तथा प्रभावकारी का’र्रवाई की जा रही है.

इस सम्बन्ध में शिवहर एसपी संतोष कुमार ने बताया की इस अभि’यान से जहाँ एक ओर अपरा’धियों, शराब कारो’बारियों को जे’ल भेज’कर अपरा’धियों को स्प’ष्ट संदेश दिया जा रहा है वहीं दूसरी ओर आगामी विधान सभा निर्वाचन 2020 को देखते हुए भ’यमुक्त वाता’वरण के निर्माण में मदद मिलेगी. उन्होंने जानकारी देते हुए आगे बताया की शिवहर थाना द्वारा म’द्यनिषे’ध के कां’ड में 03 अभि’युक्त एवं 04.750 लीटर देशी/विदेशी श’राब एवं 01 मोटरसाइकिल बरा’मद किया गया, वहीं पिपराही थाना द्वारा अन्य शीर्ष के कां’ड में कुल-02 अभि’युक्त को गिर’फ्तार किया गया. पुरनहिया थाना द्वारा म’द्यनिषे’ध के कांड में 05 अभि’युक्तों की गिर’फ्तार करते हुए 2 लीटर देशी शराब तथा 01 मोटरसाइकिल भी बरा’मद किया गया.

श्यामपुर भटहा थाना द्वारा म’द्यनि’षेध के कांड में 02 अभियु’क्तों की गिर’फ्तारी एवं 7.5 लीटर देशी श’राब बरा’मद किया गया. तरियानी थाना द्वारा म’द्यनिषे’ध के कांड में 01 अभि’युक्त एवं अन्य शीर्ष के कां’ड में 02 कुल 03 अभि’युक्तों की गिर’फ्तारी की गई. तरियानी छपरा थाना द्वारा अन्य शीर्ष के कां’ड में 01अभि’युक्त को व अनु0 जाति /अनु0 जनजाति थाना द्वारा अन्य शीर्ष के कां’ड में 03 अभि’युक्त को गिर’फ्तार किया गया. हिरम्मा थाना द्वारा म’द्यनिषे’ध के कांड में 04 अभियुक्त एवं 1.8 लीटर विदेशी श’राब बरा’मद किया गया. इस प्रकार जिले में कुल 23 अभि’युक्त को गिर’फ्तार किया गया तथा 16.05 लीटर श’राब बरा’मद किया गया. एसपी श्री कुमार ने बताया की यह अभि’यान आगे भी जारी रहेगा.

Share This Article
More from CRIMEMore posts in CRIME »
More from ELECTIONMore posts in ELECTION »
More from PoliceMore posts in Police »
More from SHEOHARMore posts in SHEOHAR »

Be First to Comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *