Press "Enter" to skip to content

चिराग-जीतनराम मांझी ने सीएम नीतीश से पुराने मतभेद भुलाकर जेडीयू प्रत्याशी के लिए मांगे वोट

पटना: बिहार एनडीए अब पूरी तरह से एकजुट हो चुका है और लोकसभा चुनाव की सभी 40 सीटें जीतने के लिए अपनी पूरी ताकत झोंक दी है. इसी कड़ी में लोजपा (रामविलास) के राष्ट्रीय अध्यक्ष चिराग पासवान और हम के संरक्षक जीतन राम मांझी भी सीएम नीतीश कुमार से अपने पुराने गिले-शिकवे भुलाकर जेडीयू प्रत्याशी के लिए वोट मांग रहे हैं।

जीतन राम मांझी ने चिराग पासवान को बताया 'बिहार का भविष्य', कहा- चुनाव में  'चार' नंबर का बन रहा संयोग - lok sabha election 2024

 

चिराग और मांझी ने एनडीए गठबंधन में जेडीयू प्रत्याशी दुलालचंद गोस्वामी के समर्थन में एक चुनावी सभा को संबोधित किया. रैली को संबोधित करते हुए चिराग ने राजद अध्यक्ष लालू यादव पर जमकर निशाना साधा. उन्होंने कहा कि 1990 का जंगलराज का हाल सभी को पता है. उन्होंने कहा कि डबल इंजन की सरकार में हर क्षेत्र में विकास का काम हुआ है।

कांग्रेस पर निशाना साधते हुए चिराग ने कहा कि कांग्रेस ने गरीबी हटाओ का नारा दिया, लेकिन गरीबों की स्थिति नहीं बदली. यह काम केंद्र की नरेंद्र मोदी सरकार ने किया है. पीएम मोदी ने देश दुनिया में भारत का मान बढ़ाने का काम किया है।

वहीं हम संरक्षक और पूर्व सीएम जीतन राम मांझी ने भी राजद और कांग्रेस पर जमकर निशाना साधा. मांझी ने कहा कि राजद और कांग्रेस के पास देश के लिए कोई स्पष्ट नीति नहीं है. दोनों ही दल समाज को जाति के नाम पर बांटने के साथ परिवारवाद को बढ़ावा देने का काम कर रहे हैं. उन्होंने कहा कि लालटेन की लौ से मोबाइल चार्ज नहीं होता. उन्होंने कहा कि तेजस्वी नौकरी देने की बात कह रहे हैं, जबकि उस वक्त भी नीतीश कुमार ही मुख्यमंत्री थे. उन्हीं के दिशा निर्देश में यह संभव हुआ।

 

 

Share This Article

Be First to Comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *