Press "Enter" to skip to content

2019 के मुकाबले इस वर्ष बिहार में 5% कम हुआ मतदान, निर्वाचन आयोग ने बताई वजह….

पटना: राज्य निर्वाचन आयोग की तरफ से जारी आंकड़ों के मुताबिक शाम 6 बजे तक बिहार की 4 लोकसभा सीटों पर कुल 48.23 फीसद मतदान हुए हैं। औरंगाबाद में शाम 6 बजे तक 50, गया में 52, नवादा में 41.50 और जमुई में शाम 6 बजे तक 50 फीसदी मतदान दर्ज किया गया है। शाम 6 बजे तक बिहार की इन चारों सीटों पर कुल 48.23 प्रतिशत मतदान होने की सूचना है। यह वर्ष 2019 के पिछले लोकसभा चुनाव की तुलना में 5 फीसद कम है। मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी एचआर श्रीनिवास ने वोटिंग प्रतिशत कम होने के कारणों की चर्चा की। उन्होंने कहा कि भीषण गर्मी और तेज लू की वजह से आज मतदान का प्रतिशत कम देखने को मिला है।

लोकसभा चुनाव में मतदान कैसे करें, कहां है पोलिंग बूथ, वोटर आईडी नहीं तो  क्या ले जाएं? | How to vote in lok sabha election 2024 how to find polling  booth how

बात 2019 के लोकसभा चुनाव की करें तो तब जमुई में 55.21 फीसद वोट पड़े थे। जबकि इस बार मात्र 50 फीसदी मतदान ही दर्ज किया गया है। वही नवादा की बात करें  तो वर्ष 2019 में वहां 49.33 प्रतिशत मतदान हुआ था। लेकिन 2024 में महज 41.50 फीसद ही वोटिंग हुई है। इसी तरह गया में वर्ष 2019 में 56.16 फीसद मतदान हुआ था लेकिन इस बार गया में मात्र 52 फीसद मतदान दर्ज किया गया है। वहीं, औरंगाबाद में वर्ष  2019 के लोकसभा चुनाव में कुल 53.63 फीसद मतदान हुआ था, जो इस बार 50 फीसदी पर ही अटक गया। वर्ष 2019 के लोकसभा चुनाव की तुलना 2024 के चुनाव में 5 फीसद कम मतदान होने की जानकारी निर्वाचन आयोग से मिली है।

बिहार के मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी एचआर श्रीनिवास ने बताया कि राज्य में पहले चरण का मतदान शांतिपूर्ण तरीके से संपन्न हो गया है। पहले चरण की वोटिंग में कुल 7903 मतदान केंद्रों पर मतदान किया गया। शाम के 6 बजे तक चारों लोकसभा क्षेत्रों में 48.23 फीसद मतदान हुआ है। जो कि वर्ष 2019 के लोकसभा चुनाव के मुकाबले 5 फीसदी कम है। एचआर श्रीनिवास ने बताया कि कुछ नक्सल प्रभावित क्षेत्रों में 5 पोलिंग पार्टी को ड्रॉप करने के लिए वायुसेना के हेलीकॉप्टर का भी इस्तेमाल किया गया है। वहीं कुल सात मतदान केंद्रों पर वोट बहिष्कार की भी सूचना है। इन सातों मतदान केंद्रों पर न के बराबर मतदान होने की सूचना है।

बिहार में लोकसभा चुनाव के पहले चरण के चार संसदीय क्षेत्र में औरंगाबाद, गया, नवादा, जमुई, कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच मतदान शांतिपूर्ण सम्पन्न हो गया। चुनाव आयोग की तरफ से पहले चरण में 76.01 लाख से ज्यादा मतदाताओं के मतदान के लिए 7,903 मतदान केंद्र बनाए गए थे। बिहार चुनाव मुख्य चुनाव अधिकारी श्रीनिवास ने कहा कि सुबह 7:00 से मतदान की प्रक्रिया शुरू हुई थी। नक्सल प्रभावित क्षेत्रों में शाम 4 बजे तक ही मतदान हुआ है। बाकी सभी जगहों पर 6 बजे तक मतदान संपन्न किया गया है। शाम 6 बजे तक कुल 48.23 प्रतिशत मतदान दर्ज किया गया है।

 

 

Share This Article
More from BIHARMore posts in BIHAR »
More from ELECTIONMore posts in ELECTION »
More from NewsMore posts in News »
More from PATNAMore posts in PATNA »
More from PoliticsMore posts in Politics »
More from STATEMore posts in STATE »

Be First to Comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *