Press "Enter" to skip to content

#MUZAFFARPUR : सीएससी लू’टकां’ड को अंजा’म देने वाले गि’रोह के आधा दर्जन शा’तिर गिर’फ्तार, हथि’यार व चर’स बरा’मद

MUZAFFARPUR (ARUN KUMAR) : मुजफ्फरपुर पुलिस टीम ने सीएससी लू’टकां’ड को अंजा’म देने वाले एक गि’रोह के आधा दर्जन शा’तिर अपरा’धियों को लू’ट की यो’जना बनाते दो अलग अलग जगहों से हथि’यार, लू’ट के सामान और मा’दक पदार्थ के साथ गिर’फ्तार करते हुए लू’ट के कई मामलों का खु’लासा किया है.

वरीय पुलिस अधीक्षक जयंतकांत को मिली गुप्त सूचना के आधार पर सरैया अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी राजेश कुमार शर्मा के नेतृत्व में दो थानों की पुलिस टीम ने दो अलग-अलग थाना क्षेत्रो में छा’पेमारी कर क्रमशः तीन-तीन शा’तिर अपरा’धियों को गिरफ्तार किया है. सरैया एसडीपीओ राजेश कुमार शर्मा के नेतृत्व में पुलिस टीम ने बरुराज थाना क्षेत्र के फुलवरिया बाजार स्थित पंजाब नेशनल बैंक के समीप प्रतिबं’धित मा’दक पदार्थ चर’स की खरीद बिक्री करते और सिरसियां स्थित सीएससी में लू’ट की योजना बनाते तीन शा’तिरों को गिर’फ्तार कर लिया. 

हथि’यार, चर’स और लू’ट की बाइकें बरामद 

तलाशी के दौरान इनके पास से 315 बो’र का एक देशी क’ट्टा, 315 बो’र का एक राउं’ड जिन्दा कार’तूस, चो’री की दो मोटरसाइकिल, और एक किलो चर’स बरामद किया गया. पड़े गए अपरा’धियों की पहचान जिले के बरुराज थाना क्षेत्र के मगुराहा निवासी मोनू कुमार, माधोपुर निवासी पंकज कुमार और राजेपुर निवासी छोटू कुमार (दोनों साहेबगंज थाना क्षेत्र निवासी) के रूप में की गई है. इनपर कथैया, बरुराज थाना में मा’दक पदार्थ अधि’नियम (एनडीपी’एस), लू’ट, डकै’ती के 3 मामले द’र्ज हैं. पुलिस पूछताछ के दौरान इन्होने अपने अन्य साथियों के नाम ठि’काने बताये जिसके आधार पर का’र्रवाई करते हुए कथैया थानाध्यक्ष सुनील कुमार समेत पुलिस टीम द्वारा कथैया थाना क्षेत्र से अमन कुमार, संदीप कुमार और कुणाल कुमार को गिर’फ्तार किया गया. बताया जाता है की जिले के ग्रामीण क्षेत्रों में स्थित सीएससी और माइक्रो फाइनेंस बैंकों को नि’शाना बनाते हुए गि’रोह के सदस्य पहले रे’की करते थे, फिर लू’टकां’ड को अंजा’म देते थे. 

साहेबगंज थाना में द’र्ज हैं आधा द’र्जन मामले 

पुलिस अधीक्षक कार्यालय में जानकारी देते हुए पुलिस अधीक्षक नीरज कुमार सिंह ने बताया की अमन, कुणाल और संदीप के वि’रुद्ध साहेबगंज थाना में 5 आपरा’धिक मामले द’र्ज हैं. गिरफ्तार अपरा’धियों ने अपनी स्वीका’रोक्ति बयान के अनुसार इनकी कई साहेबगंज व आसपास के क्षेत्रों के सीएससी लू’टकां’ड में संलि’प्तता रही है. इनके पास से सीएससी लू’टकां’ड के दौरान लु’टे गए एक लैपटॉप को भी बरा’मद किया गया हैं.

एनडी’पीएस ए’क्ट में प्राथ’मिकी द’र्ज  

सिटी एसपी नीरज कुमार सिंह ने बताया की गिर’फ्तार अपराधियों के खिलाफ आप’राधिक धा’राओं के साथ ही एनडी’पीएस ए’क्ट के तहत के’स द’र्ज किया गया है, साथ ही पुलिस टीम इनके गि’रोह के अन्य शा’तिरों की तला’श में छा’पेमारी में जुटी है.

छा’पेमारी में यह रहे शामिल 

एसएसपी जयंत कांत के दिशा निर्देश पर सरैया अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी राजेश कुमार शर्मा के नेतृत्व में गठित छापेमारी टीम में बरुराज थानाध्यक्ष अनूप कुमार, सअनि अखिलेश यादव, सअनि योगेंद्र सिंघम कथैया थानाध्यक्ष सुनील कुमार और बरुराज और कथैया थाना की सश’स्त्र पुलिस बल शामिल थी.

Share This Article

Be First to Comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *