Press "Enter" to skip to content

केके पाठक और बिहार राजभवन के बीच टकराव से खिलाड़ियों के भविष्य पर लगा ग्रहण

पटना: बिहार में खेल के क्षेत्र में प्रतिभाओं की कमी नहीं है। पूर्वी क्षेत्र अंतर विश्वविद्यालय हैंडबॉल पुरुष प्रतियोगिता में भाग लेने वाली बिहार की तीन टीमों ने अखिल भारतीय अंतर विश्वविद्यालय प्रतियोगिता के लिए क्वालीफाई कर इसे साबित भी कर दिया। हालांकि इस प्रतियोगिता के दौरान खेल पर आर्थिक संकटों का असर भी दिखा। खाता संचालन पर शिक्षा विभाग की रोक के कारण बिहार की चार विश्वविद्यालयों की टीम इंट्री के बाद भी प्रतियोगिता में शामिल नहीं हो सकी।

पूर्वी क्षेत्र अंतर विश्वविद्यालय हैंडबॉल प्रतियोगिता में काशी विद्यापीठ ने  पुरुष वर्ग व महिला वर्ग में पूविवि नेे जीता खिताब - Eastern Region ...

केके पाठक और बिहार राजभवन के बीच टकराव के बाद शिक्षा विभाग ने सभी विश्वविद्यालयों के बैंक खातों के संचालन पर रोक लगा रखा है। शिक्षा विभाग की बैठक में विश्वविद्यालय के वीसी और अन्य पदाधिकारी नहीं जा रहे हैं तो राज्यपाल द्वारा बुलाई गई मीटिंग में केके पाठक नहीं आते हैं। तनातनी विश्वविद्यालयों में विकास और एकेडमिक काम ठप है।

खाता संचालन पर रोक के कारण आर्थिक संकट के बीच लनामिवि ने प्रतियोगिता की मेजबानी कर अपनी साख किसी तरह बचा ली। विवि के प्रदर्शन को देखते हुए अखिल भारतीय विश्वविद्यालय संघ ने पूर्वी क्षेत्र अंतर विवि हैंडबॉल प्रतियोगता की मेजबानी लनामिवि को सौंपी। विवि के खेल पदाधिकारी प्रो. अजय नाथ झा ने बताया कि ईस्ट जोन प्रतियोगिता की मेजबानी मिलना विवि के लिए गौरव की बात है। ऐसे में इस प्रस्ताव को ठुकराना उचित नहीं था, लेकिन आयोजन करना भी एक बड़ी चुनौती थी। प्रो. झा ने बताया कि इन परिस्थितियों में भी कुलपति प्रो. संजय कुमार चौधरी एवं विवि प्रशासन का सकरात्मक सहयोग मिला जिसके कारण हम प्रतियोगिता के आयोजन कर विवि की साख बचाने में सफल रहे।

 

 

Share This Article

Be First to Comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *