Press "Enter" to skip to content

बिहार में ईद और रामनवमी की छुट्टी को लेकर केके पाठक का एक नया आदेश जारी, जानें…

पटना: बिहार में ट्रेनिंग ले रहे शिक्षकों के ईद और रामनवमी पर अवकाश को लेकर भारी सस्पेंस बना हुआ है। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने पूर्व में निर्देश देकर ईद पर 10 एवं 11 और रामनवमी पर 17 अप्रैल को छुट्टी देने के लिए कहा। इस संबंध में एक प्रेस नोट भी सोमवार को जारी हुआ। मगर केके पाठक के शिक्षा विभाग ने मगंलवार को इसे फर्जी बता दिया और कहा कि प्रशिक्षण कार्यक्रम में कोई बदलाव नहीं किया गया है। वहीं, मंगलवार को ही दोपहर में केके पाठक के विभाग से ही एक नया आदेश आया। शिक्षा विभाग के तहत आने वाले एससीईआरटी ने सभी सस्पेंस को दूर करते हुए कहा कि कि 11 अप्रैल को ईद और 17 अप्रैल को रामनवमी के दिन शिक्षकों का प्रशिक्षण कार्यक्रम नहीं होगा। इस दिन ट्रेनिंग ले रहे शिक्षकों की छुट्टी रहेगी। हालांकि, 10 अप्रैल को अवकाश नहीं रहेगा। इस दिन प्रशिक्षण जारी रहेगा।

kk pathak instructed for action against bpsc teacher

शिक्षा विभाग के तहत काम करने वाली राज्य शिक्षा अनुसंधान और प्रशिक्षण परिषद (एससीईआरटी) ने मंगलवार को जारी अपने आदेश में कहा कि विभिन्न प्रशिक्षण संस्थानों में शिक्षकों की ट्रेनिंग चल रही है। यह ट्रेनिंग आवासीय है। 11 अप्रैल को ईद और 17 अप्रैल को रामनवमी के पर्व पर राजपत्रित अवकाश घोषित है। इन घोषित अवकाश के दिन प्रशिक्षण स्थगित रहेगा। 11 अप्रैल की ट्रेनिंग शिक्षकों को 14 अप्रैल को करवाई जाएगी। वहीं, 17 अप्रैल की ट्रेनिंग 21 अप्रैल को करवाई जाएगी। इसके अलावा ट्रेनिंग ले रहे शिक्षक अगर अन्य किसी दिन पर अनुपस्थित रहते हैं तो उनके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।

बता दें कि ईद और रामनवमी पर शिक्षकों को ट्रेनिंग से छुट्टी नहीं मिलने पर पूर्व में सियासी घमासान छिड़ गया था। कई संगठनों ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को पत्र लिखकर शिक्षकों को छुट्टी देने की मांग की। इसके बाद सीएम नीतीश ने शिक्षकों की असहजता को देखते हुए शिक्षा विभाग को निर्देश दिए कि 10 एवं 11 अप्रैल को ईद जबकि 17 अप्रैल को रामनवमी की छुट्टी दी जाए। इस दिन प्रशिक्षण न रखा जाए। इस संबंध में जनसंपर्क विभाग की तरफ से प्रेस नोट भी जारी कर दिया गया। मगर अगले ही दिन शिक्षा विभाग ने इसे फर्जी बताकर कंफ्यूजन में डाल दिया। अब फिर से विभाग की एक अन्य विंग एससीईआरटी ने संशोधित पत्र जारी कर 11 एवं 17 अप्रैल को छुट्टी की घोषणा की है। अगर निकट भविष्य में विभाग की ओर से कोई पत्र नहीं आता है, तो इसे फाइनल आदेश माना जाएगा।

 

Share This Article
More from ADMINISTRATIONMore posts in ADMINISTRATION »
More from BIHARMore posts in BIHAR »
More from BREAKING NEWSMore posts in BREAKING NEWS »
More from NewsMore posts in News »
More from PATNAMore posts in PATNA »
More from STATEMore posts in STATE »

Be First to Comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *