Press "Enter" to skip to content

“लालू परिवार अयोध्या जाएगा और रामलला के दर्शन करेगा”: मीसा भारती

पटना: पीएम नरेंद्र मोदी ने नवादा की चुनावी सभा में राम मंदिर का मुद्दा उठाकर विपक्षी दलों के लिए नई मुसीबत खड़ी कर दी। पीएम मोदी ने लोगों से अपील किया कि जिन पार्टियों ने अयोध्या में रामलला के मंदिर का विरोध किया उन्हें सबक सिखाएं। पीएम के इस बयान पर प्रतिक्रिया देते हुए लालू यादव की बेटी राज्यसभा सांसद मीसा भारती ने कहा है कि उनका परिवार भी अयोध्या जाएगा और रामलला के दर्शन करेगा। पाटलिपुत्र सीट से लोकसभा का चुनाव लड़ रही मीसा भारती ने कहा कि प्रभु श्रीराम नरेंद्र मोदी या किसी एक व्यक्ति के नहीं हैं। उनका परिवार भी हिंदू है।

Ram Mandir Photos: Have darshan of Shri Ram sitting at home see latest  pictures of Ayodhya Ram temple - Ram Mandir Latest Photos: घर बैठे करें  रामलला के दर्शन, देखें अयोध्या राम

सोमवार को मीसा भारती अपने चुनावी क्षेत्र में प्रचार अभियान पर थीं। इस दौरान मीसा भारती ने कहा कि अयोध्या में जो राम मंदिर बना है वो मोदी जी और भाजपा का थोड़े ही ना है। उन्होंने कहा कि हम भी हिंदू हैं, हम भी सनातनी हैं,  पूजा करते हैं।  हम लोग व्यस्त हैं।  समय निकालकर हम लोग राम जी के दर्शन में जाएंगे कोई रोक लेगा क्या। उन्होंने कहा कि चुनाव की व्यस्तता समाप्त हो जाने के बाद उनका पूरा परिवार अयोध्या जाकर रामलला के दर्शन करेगा।

मीसा भारती ने पीएम मोदी और बिहार सीएम नीतीश कुमार पर भी निशाना साधा। पूछा कि मोदी जी भाषण करते हैं पर  इतना बताना चाहिए कि कौन सा कारखाना लगा दिया। वे अपने भाषण में रोजगार पर वहीं बोलते बल्कि परिवारवाद और भ्र’ष्टाचार पर बात करते हैं। उन्होंने नीतीश कुमार के राज में विधि व्यवस्था की स्थिति पर सवाल उठाते हुए कहा कि मुजफ्फरपुर में एक महिला के साथ सामूहिक बला’त्कार हुआ लेकिन कोई देखने गया। उन्होंने कहा कि दोनों की सरकारें संवेदनहीन हैं।

 

 

Share This Article

Be First to Comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *