Press "Enter" to skip to content

समस्तीपुर में नीतीश कुमार के 2 मंत्री अशोक चौधरी की बेटी और महेश्वर हजारी के बेटे हो सकते हैं आमने-सामने!

पटना: समस्तीपुर लोकसभा सीट से लोक जनशक्ति पार्टी रामविलास ने जेडीयू के मंत्री अशोक चौधरी की बेटी शांभवी चौधरी को टिकट दिया है तो अब जेडीयू के दूसरे मंत्री महेश्वर हजारी के बेटे सन्नी हजारी को कांग्रेस टिकट दे सकती है।  सन्नी हजारी ने कांग्रेस की औपचारिक रूप से सदस्यता हासिल कर ली है। बिहार कांग्रेस प्रदेश कार्यालय में प्रदेश अध्यक्ष अखिलेश प्रसाद सिंह ने अजय निषाद, महेश्वर हजारी के पुत्र सनी हजारी समेत कई लोगों को कांग्रेस की विधिवत सदस्यता दिलाई। इस दौरान पूर्व अध्यक्ष मदन मोहन झा समेत अन्य नेता मौजूद रहे।

नीतीश के मंत्री के बेटे ने थामा कांग्रेस का हाथ, समस्तीपुर से टिकट नहीं  मिलने से थे नाराज | Sunny Hazari join congress samastipur seat bihar jdu  minister maheshwar hazari nitish kumar

इस दौरान अखिलेश सिंह ने कहा, सही समय पर सनी हजारी ने कांग्रेस ज्वाइन करने का फैसला लिया. इनको भी और इनके पिता को भी पता है कि जेडीयू ज्यादा दिनों तक चलने वाला नहीं है. सनी हजारी ने इस मौके पर कहा, मैं संगठन को मजबूत करने के लिए काम करूंगा. भले मुझे चुनाव लड़ाया जाए या नहीं. सन्नी ने यह भी कहा, ऐसा नहीं है कि मैं समस्तीपुर से ही चुनाव लड़ना चाहता हूं. अगर मुझे मौका दिया जाता है तो मैं मेहनत करूंगा।

उधर, मंत्री महेश्वर हजारी के बेटे सन्नी के कांग्रेस ज्वाइन करने के सवाल पर नीतीश कुमार के करीबी मंत्री विजय चौधरी ने कहा, हमें इस बात की जानकारी नहीं वो कहां ज्वाइन किए. जबतक पूरे मामले की जानकारी नहीं होती, हम कुछ नहीं बता सकते।

वही पप्पू यादव को लेकर अखिलेश सिंह ने कहा, हमको 9 सीट मिला है. इसके अलावा किसी को इजाजत नहीं है चुनाव लड़ने की. नामांकन वापस लेने का अभी समय है. उसके बाद फैसला कांग्रेस पार्टी करेगी. अखिलेश प्रसाद सिंह ने कहा, जो सीट हमको मिली है वो आरजेडी को वापस नहीं हो सकती और जो आरजेडी को मिली है वो हमको नहीं मिल सकती।

 

Share This Article

Be First to Comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *