गया: लोकसभा चुनाव की तारीखों का ऐलान के साथ ही देशभर में आदर्श आचार संहिता लागू हो गई है. इसके बावजूद बिहार के गया जिले में स्वास्थ्य विभाग ने हेल्थ कैंप में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार का पोस्टर लगाया है. इतना ही नहीं पोस्टर पर बिहार के पूर्व डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव की भी फोटो छपी है, जबकि नीतीश कुमार महागठबंधन छोड़कर एनडीए में शामिल हो चुके हैं।
बिहार के गया में स्वास्थ्य विभाग की बड़ी लापरवाही सामने आई है. यहां स्वास्थ्य विभाग ने हेल्थ कैंप के दौरान नीतीश कुमार और तेजस्वी यादव के साथ फोटो वाला बैनर लगाया दिया है. यह मेडिकल कैंप डोभी प्रखंड के कंजिया गांव स्थित कस्तूरबा गांधी बालिका विद्यालय में लगाया गया है, जिसमें छात्राओं के एनीमिया की जांच की जा रही है।
कैंप में मौजूद डॉक्टर आवासीय विद्यालय की बच्चियों की एनीमिया जांच कर रहे हैं. मगर इसी मेडिकल कैंप में जो बैनर लगा हुआ था, उसमें बिहार के सीएम नीतीश कुमार के साथ बिहार के पूर्व डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव का फोटो लगा हुआ था. जबकि नीतीश कुमार, महागठबंधन से अलग हो चुके हैं और एनडीए के साथ मिलकर सरकार चला रहे हैं।
बता दें, कि चुनाव आयोग द्वारा 16 मार्च 2024 से आदर्श आचार संहिता लागू कर दी गई है. इसके बाद जिलाधिकारी ने सभी विभागों अधिकारियों के साथ मीटिंग की थी, जिसमें आचार संहिता के बारे में निर्देश दिया था कि सरकारी कार्यक्रम में किसी भी राजनीतिक पार्टी या नेता का फोटो नहीं लगाना है।
इस मामले में जब सिविल सर्जन डॉ. रंजन कुमार सिंह से पूछा गया तो उन्होंने बताया कि एक पखवाड़ा के तहत सभी विद्यालयों में मेडिकल कैंप लगाया जा रहा है. उसी के तहत यह कैंप डोभी में लगाया गया था, जहां हेल्थ मैनेजर के द्वारा गलती से यह पुराना बैनर लगा दिया गया था. मगर इस गलती का अहसास होते ही उस बैनर को वहां से हटा दिया गया है.
Be First to Comment