MUZAFFARPUR (ARUN KUMAR) : मुजफ्फरपुर जिले के शहरी थाना क्षेत्रो में लगातार हो रही मोबाइल छि’नतई की घ’टना पर वि’राम लगाने की दिशा में वरीय पुलिस अधीक्षक जयंत कान्त के दिशा निर्दे’श पर पुलिस अधीक्षक नगर नीरज कुमार सिंह और पुलिस उपाधीक्षक राम नरेश पासवान के नेतृत्व में गठित पुलिस टीम ने आधा दर्जन उच’क्कों को हथि’यार और भारी मात्रा में छी’ने हुए मोबाइल और 3 दर्जन सिमकार्ड के साथ गिर’फ्तार करने हासिल की है.
इस सम्बन्ध में पुलिस अधीक्षक कार्यालय में आयोजित प्रेस वार्ता के दौरान पुलिस अधीक्षक नगर नीरज कुमार सिंह ने बताया की जिले में लगातार मोबाइल छि’नतई की घ’टना को गंभी’रता से लेते हुए तीन तीन परीक्ष्यमान पुलिस उपाधीक्षक समेत टीम में शामिल अन्य पुलिसकर्मियों की टीम ने गुप्त सूचना के आधार पर बीते गुरुवार को अंत’रजिला गि’रोह के दो व्यक्तियों को बैरिया बस स्टैंड के पास से गिर’फ्तार किया. प’कडे आगे युवकों की पहचान ब्रह्मपुरा थाना क्षेत्र के दाउदपुर कोठी निवासी मो. आशिक और नई पुलिस लाइन निवासी करण कुमार पाण्डेय (दोनों थाना अहियापुर निवासी) के रूप में हुई.
तला’शी के दौरान इनके पास से छी’ने मोबाइल के साथ ही लोडे’ड आ’ग्नेया’स्त्र, कई अवै’ध सिम कार्ड, एवं एक अपाचे बाइक बरा’मद की गई. पुलिस पू’छताछ के दौरान इन्होने गि’रोह के अन्य युवकों के नाम पते पुलिस को बताये, जिनकी निशा’नदेही पर बैरिया गोलंबर और अलग-अलग थाना क्षेत्रों से 04 अन्य बदमाशों को पुलिस ने अपने शि’कंजे में लिया. प’कडे गए अन्य 04 युवकों की पहचान अहिरौलिया निवासी अफसर आलम उर्फ़ लादेन, दीपहुं निवासी रंजन कुमार ( दोनों पूर्वी चम्पारण के मोतिहारी के कोटवा थाना क्षेत्र), मुजफ्फरपुर जिले के अहियापुर थाना क्षेत्र के न्यू पुलिस लाइन निवासी मनीष कुमार और सदर थाना क्षेत्र के आनंदपुरी बीबीगंज निवासी पाण्डेय के रूप में की गई है.
प’कडे गए बदमा’शों के पास से तला’शी के दौरान 02 देशी क’ट्टा, 02 राउंड जि’न्दा का’रतूस, 03 मोटरसाइकिल, 25 मोबाइल, और 34 अदद अवै’ध सिमकार्ड बरा’मद किये गए हैं. पुलिस अधीक्षक नगर श्री कुमार ने बताया की अहियापुर थाना के दो कान्डो के उद्भेदन के साथ ही कई अन्य मामलों का उद्भेदन हुआ है. सिटी एसपी नीरज कुमार गिर’फ्तार बदमाशों के स्वीका’रोक्ति बया’न से कई कां’डों का खु’लासा हुआ है, साथ ही इनके ब’यान के आधार पर कई अन्य कां’डों का खु’लासा होने की संभा’वना है.
पुलिस टीम इनके आपरा’धिक इतिहास का पता लगाने में जुटी है. अपरा’धियों के स्वी’कारोक्ति बयान और बरा’मद मोबाइल के सीडी’आर के आधार पर पुलिस टीम इनके नेटवर्क के अन्य साथियों की तला’श में छा’पेमारी में जुटी है. बताया जाता है की गि’रोह में शामिल यह लु’टेरे छी’ने और लुटे हुए मोबाइल आपरा’धिक गिरो’हों को अच्छी कीमत में सप्ला’ई भी करते थे. पुलिस से बचने के लिए शातिर अपरा’धकर्मी आपराधिक वा’रदातों को अंजा’म देने के दौरान अक्सर छी’ने और लु’टे हुए मोबाइलों का ही इस्ते’माल करते हैं. पुलिस टीम यह भी पता लगाने की को’शिश में जुटी है की यह गि’रोह अब तक किन-किन आपरा’धिक गि’रोहों को मोबाइल मुहैया करा चुका है और किन-किन आपरा’धिक गि’रोहों के संपर्क में है.
छापेमारी के दौरान ये रहे शामिल –
पुलिस उपाधीक्षक (परीक्ष्यमान) अहियापुर थाना पुलिस उपाधीक्षक (परीक्ष्यमान) ,अनिल कुमार, पुलिस उपाधीक्षक (परीक्ष्यमान) अभिषेक आनंद, अहियापुर थाना के प्रभारी थानाध्यक्ष सह पुअनि मुकेश कुमार, पुअनि हरेराम सिंह, पुअनि शैलेन्द्र सिंह, पुअनि अभिषेक कुमार, पुअनि रवि प्रकाश और अहियापुर थाना की सश’स्त्र पुलिस ब’ल शामिल थी.
Be First to Comment