मुजफ्फरपुर: बिहार राज्य शैक्षणिक आधारभूत संरचना विकास निगम लिमिटेड द्वारा लंगट सिंह कॉलेज को आधारभूत संरचना के विभिन्न कार्यों लिए स्वीकृत लगभग 12.83 करोड़ रुपये की राशि से होने वाले कार्यों के लिए जगह चिन्हित करने के उद्देश्य से प्राचार्य प्रो ओमप्रकाश राय ने परियोजना से जुड़ी कंपनी प्रतिनिधियों और अभियंता के साथ कैम्पस का निरीक्षण किया।
उन्होंने कहा कि कार्ययोजना में शामिल अत्याधुनिक सुविधाओं से लैस कांफ्रेंस हॉल के अलावा कॉलेज में 8 टॉयलेट ब्लॉक, गर्ल्स कॉमन रूम तथा ट्यूटोरियल ब्लॉक के लिए जगह चिन्हित किया गया। प्राचार्य प्रो राय ने कहा कि कॉलेज प्रशासन का उद्देश्य अत्याधुनिक नए भवनों के निर्माण होने पर भी इमारत की ऐतिहासिक भव्यता बरकरार रखना है. उन्होंने परियोजना से जुड़े संबेदक और अभियंताओं से जल प्रबंधन पर विशेष ध्यान देने का निर्देश दिया।
प्रो राय ने कहा कि इस परियोजना में सम्मिलित कार्य पूर्ण हो जाने के पश्चात कॉलेज भवन ऐतिहासिक पुरानी समृद्धि और अत्याधुनिक सुविधाओं से लैस मॉडर्न भवनों का बेहतरीन सम्मिश्रण होगा. उन्होंने संवेदक और अभियंताओं से होने वाले सभी कार्यों में गुणवत्ता सुनिश्चित करने को भी कहा. मौके पर परिवहन आयुक्त श्री वरुण मिश्रा, पूर्व उपमेयर मानमर्दन शुक्ला, प्रो राजीव कुमार, डॉ नवीन कुमार, जेई श्याम कुमार, ऋषि कुमार, सत्येंद्र कुमार आदि मौजूद रहे।
Be First to Comment