Press "Enter" to skip to content

भाजपा के महासचिव विनोद तावड़े का बड़ा ऐलान, कहा- बिहार में अगले 24 घंटे में हो जाएगा सीटों का बंटवारा

पटना: भारतीय जनता पार्टी के महासचिव विनोद तावड़े ने बड़ा ऐलान करते हुए कहा है कि अगले 24 घंटे में बिहार में एनडीए के घटक दलों के बीच सीटों का बंटवार हो जाएगा। सीटों का बंटवारा न होने की वजह से भाजपा बिहार में प्रत्याशियों का ऐलान नहीं कर पा रही है। एक बार सीटों का बंटवारा हो जाने के बाद भाजपा या फिर जेडीयू, लोजपा के दोनों घटक, हम और रालोमो की ओर से अपने अपने प्रत्याशियों का ऐलान किया जाएगा। भाजपा की पहली लिस्ट आ चुकी है और उसमें बिहार के किसी भी प्रत्याशी का ऐलान नहीं किया गया है. अब अगर 24 घंटे में बिहार में सीटों का बंटवारा हो जाता है तो जल्द ही बिहार में भी प्रत्याशियों का ऐलान हो सकता है।

bihar seat sharing discussion begins in nda ahead of lok sabha elections  2024 | बिहार में NDA में सीट बंटवारे का फॉर्मूला तलाशने की पहल शुरू, किसे  मिल सकती है कितनी सीटें?

.

मिली जानकारी के अनुसार, लोजपा के दोनों खेमों के बीच सुलह नहीं हो पा रही है और इसलिए सीट शेयरिंग में अब दिक्कत हो रही है. भाजपा नेता मंगल पांडे ने इस बाबत लोजपा नेता पशुपति कुमार पारस से मुलाकात की थी लेकिन बात बन नहीं पाई. उधर, भाजपा आलाकमान चिराग पासवान के सीधे संपर्क में है. बताया जा रहा है कि प्रदेश भाजपा नेताओं की ओर से लोजपा का विवाद न सुलझा पाने के बाद अब भाजपा आलाकमान इस मामले में दखल दे सकता है. भाजपा की रणनीति यह है कि लोजपा के दोनों खेमों को 5 सीटें दी जाएं. बताया जा रहा है कि अब अंतिम दौर की बातचीत के बाद कुछ ठोस निष्कर्ष निकल सकता है।

उधर, हम के संरक्षक जीतनराम मांझी ने पशुपति पारस और चिराग पासवान को नसीहत देते हुए कहा, छोटे स्वार्थ के लिए बड़ी चीजों को त्याग नहीं करनी चाहिए. मांझी ने कहा, इन दोनों नेताओं को सोचना चाहिए कि सीटों को लेकर NDA को नुकसान नहीं होना चाहिए। दूसरी ओर, नीतीश कुमार की सरकार के मंत्रिमंडल विस्तार पर जीतनराम मांझी ने कहा, 15 मार्च को मंत्रिमंडल का विस्तार हो जायेगा. पटना से लेकर दिल्ली तक मंथन हो चुका है. बिहार में मंत्रिमंडल विस्तार के लिए जो तिथि संभावित है, तब तक एनडीए के घटक दलों के बीच सीटों का बंटवारा भी हो जाएगा।

 

Share This Article

Be First to Comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *