बिहार: नरेंद्र मोदी की केंद्र सरकार ने बिहार को दो नए वंदे भारत एक्सप्रेस की सौगात दी है। प्रधानमंत्री ने वर्चुअली हरी झंडी दिखाकर इन ट्रेनों का उद्घाटन किया। वहीं भाजपा सांसद रविशंकर प्रसाद ने कई बीजेपी नेताओं की मौजूदगी में पटना पटना जंक्शन पर हरी झंडी दिखाकर इन्हें रवाना किया। पीएम मोदी ने इस मौके पर देश को 10 नए वंदे भारत एक्सप्रेस का तोहफा भी दिया। इतना ही नहीं उन्होंने हजारों करोड़ की रेलवे परियोजनाओं की सौगात भी दी। कार्यक्रम के दौरान डिप्टी सीएम विजय कुमार चौधरी, विधानसभा अध्यक्ष नंदकिशोर यादव, राज्यसभा सदस्य शंभू शरण पटेल, जीएम तरुण प्रकाश, विधायक नितिन नवीन, नगर निगम की उप मुख्य पार्षद रश्मि चंद्रवंशी मौजूद रहे। भाजपा नेताओं ने कहा कि इससे बिहार, झारखंड और यूपी वासियों को रामलला का दर्शन करना आसान हो जाएगा।
बिहार के लिए जिन दो वंदे भारत एक्सप्रेस को रवाना किया गया उनमें पटना-लखनऊ-पटना के अलावे पटना-न्यू जलपाईगुड़ी एक्सप्रेस शामिल हैं। इसके साथ रांची से वाराणसी के लिए भी वंदे भारत ट्रेन जाएगी जो बिहार से होकर गुजरेगी। पटना-लखनऊ वंदे भारत एक्सप्रेस पटना से चलकर दानापुर, आरा, बक्सर, पंडित दीनदयाल उपाध्याय नगर, वाराणसी कैंट स्टेशन, अयोध्या धाम होते हुए लखनऊ पहुंचेगी।
यह ट्रेन पटना से खुलेगी और 6:16 बजे दानापुर पहुंचेगी। इसके बाद 6:43 बजे आरा, 7:23 बजे बक्सर और 8:40 बजे पंडित दीन दयाल उपाध्याय जंक्शन पहुंचेगी। गाड़ी चलते हुए साढ़े 9 बजे वाराणसी, दोपहर 12:35 बजे अयोध्या होकर दोपहर 2:45 बजे लखनऊ पहुंचेगी। लखनऊ से वंदे भारत एक्सप्रेस दोपहर 3:30 बजे खुलकर शाम 5:20 बजे अयोध्या पहुंचेगी। इसके बाद रात सवा 8 बजे वाराणसी, 8:50 बजे पंडित दीन दयाल उपाध्याय जंक्शन, 9:45 बजे बक्सर, 10:35 बजे आरा, 11:07 बजे दानापुर और रात 11:45 बजे पटना वापस लौट जाएगी।
ट्रेन की समय सारिणी तो तय हो गई है लेकिन किराया आईआरसीटीसी पर अपलोड होने के बाद ही ट्रेन का सामान्य परिचालन बौर बुकिंग शुरू हो सकेगी। बक्सर से अयोध्या और लखनऊ के लिए इस ट्रेन का चेयरकार का किराया क्रमश: 1200 और 1400 और एक्जीक्यूटिव क्लास का किराया 2000 और 2200 रुपये के आसपास रहने की संभावना बताई गई है। रेलवे की ओर से ट्रेन का आधिकारिक किराया जारी होना अभी शेष है। वंदे भारत की चेयरकार और एक्जीक्यूटिव क्लास का किराया सामान्य एक्सप्रेस ट्रेनों में क्रमश: एसी टू टियर और एसी प्रथम श्रेणी के किराए के लगभग है। रेलवे की ओर से इसकी पुष्टि होना बाकी है।
दूसरी ट्रेन पटना-न्यू जलपाईगुड़ी वंदे भारत एक्सप्रेस है जो किशनगंज, कटिहार, नवगछिया, खगड़िया, बेगूसराय, मोकामा और बख्तियारपुर रुकते हुए पटना पहुंचेगी। इसकी डिटेल जानकारी अपलोड की जा रही है।
Be First to Comment