Press "Enter" to skip to content

#PATNA : शादीशुदा थे दोनों, लव अफे’यर के बाद ड्यूटी पर ही म’र्डर और सुसा’इड

PATNA : बिहार सैन्य पुलिस के परिसर में महिला BMP जवान वर्षा तितुंग तिमांग  के कत्ल और जवान अमर सुब्बा के सु’साइड मामले में एयरपाेर्ट थाना की पुलिस ने जां’च शुरू कर दी है. पुलिस ने माैके से ज’ब्त अमर के एसएलआर और वहां से मिले खाेखे काे एफएसएल जां’च के लिए भेज दिया है. यही नहीं दाेनाें के माेबाइल काे भी पुलिस ने ज’ब्त कर लिया है.  हालांकि दाेनाें माेबाइल लाॅक हैं, इसलिए बहुत कुछ पता नहीं चल पाया है. इस बीच एक खबर सामने आई है कि शादीशुदा होने के बावजूद दोनों के बीच प्रेम प्रसं’ग भी चल रहा था. मामले में एक अहम बात ये भी सामने आई है कि मंगलवार काे दाेनाें की पहली बार मैग्जीन के संतरी की ड्यूटी एक साथ लगी थी.


पहले गोली मारी फिर की आत्मह’त्या

बताया जा रहा है कि दाेनाें काे एक साथ 10 बजे ड्यूटी करनी थी, पर ड्यूटी शुरू करने से करीब सवा घंटे पहले ही अमर सुब्बा महिला रेस्ट रूम में गए और वहां मौजूद वर्षा पर एसएलआर से 4 गाे’लियां दा’ग दीं. उसके बाद उन्हाेंने वहीं पर उसी कमरे में खुद काे सिर में गाे’ली मा’र सुसा’इड कर ली.  बहरहाल घट’ना के बाद से ही कामकाज व ड्यूटी शुरू हाे गई पर वहां के जवान व अधिकारी दाे जवानाें की माै’त से सद’मे में हैं. हर काेई यह कह रहे थे कि चंद मिनट में क्या से क्या हाे गया. एक साथ दाे परिवार उज’ड़ गया.


एयरपोर्ट थाना में दर्ज हुआ केस

इस मामले में एयरपाेर्ट थाना में लील बहादुर थापा के बयान पर के’स द’र्ज हुआ है. थापा ही मंगलवार काे ड्यूटी जां’च पदाधिकारी के रूप में बीएमपी वन में प्रतिनियुक्त थे. थापा ने दर्ज के’स में कहा है कि गिनती हाेने के बाद दाे सिपाही मग्जीन संतरी के ड्यूटी में तैनात हाे गए. छह काे 3 शिफ्ट में दाे-दाे घंटे पर तैनात हाेना था. वर्षा औरर उसके साथ काम करने वाली रमिता दाेनाें महिला रेस्ट रूम में चली गईं. अमर व अन्य जवान पुरुष रेस्ट रूम में चले गए.


ह’त्या और आत्मह’त्या से मचा हड़कं’प

थापा का कहना है कि वह खुद काम में लग गए. इसी बीच पाैने नाै बजे चार-पांच गाे’ली चलने की आवाज सुनाई दी. गाे’ली चलने के फाैरन बाद रमिता रेस्ट रूम से चि’ल्ल्लाते हुए निकली. महिला रेस्ट रूम में गए ताे देखा कि वर्षा और अमर दाेनाें खू’न से लथप’थ हैं और दाेनाें की माै’त हाे चुकी है. अमर का एसएलआर श’व के पास ही है.


डिप्रे’शन में था अमर, चल रहा था इला’ज

इन दाेनाें के बारे में सभी जवानाें काे जानकारी थी कि उनके बीच प्रेम-प्रसं’ग चल रहा है, हालांकि दाेनाें शादीशुदा थे. दाेनाें के बीच सात-आठ माह से प्रेम-प्रसं’ग चल रहा था. थापा ने दर्ज बयान में भी इसका जि’क्र किया है. अमर की पत्नी दीपा काे भी यह जानकारी थी कि दाेनाें के बीच लव अफे’यर चल रहा है. दीपा ने राखी बंधन के दिन वर्षा से बात की थी कि तुम मेरा घर क्याें बर्बा’द कर रही हो.


दीपा ने वर्षा काे बहन का हवाला दिया था. वर्षा ने कहा था कि वह ऐसा नहीं करेगी, पर हाेनी काे ताे कुछ और मं’जूर था.  वर्षा उस पर शादी करने का दबा’व बनाने लगी तो वह डिप्रे’शन में चला गया था. उसका इला’ज भी चल रहा था. फिर मंगलवार काे बीएमपी वन के परिसर में जाे हुआ, शायद किसी ने साेचा भी नहीं था. अधिकारियाें का कहना है कि दाेनाें ड्यूटी व समय के बड़े पाबं’द थे.

Share This Article
More from ACCIDENTMore posts in ACCIDENT »

Be First to Comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *