Press "Enter" to skip to content

अमित शाह के बिहार दौरे पर प्रशांत किशोर ने भाजपा को बताया ‘पलटीमार’, सीएम नीतीश पर भी बोला ह’मला

पटना: बीजेपी के चाणक्य और केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह शनिवार को बिहार दौरे पर आ रहे हैं। राज्य में एनडीए की सरकार बनने के बाद उनका यह पहला बिहार दौरा है। उनके आगमन से पहले चुनावी रणनीतिकार और जन सुराज पदयात्रा कर करे प्रशांत किशोर ने बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार और बीजेपी नेता पर बड़ा जुबानी हमला किया है। प्रशांत किशोर ने अमित शाह के बिहार पहुंचने से पहले बीजेपी से सवाल पूछा है। लोकसभा चुनाव अभियान के तहत ओबीसी मोर्चा के सम्मेलन में भाग लेने अमित शाह बिहार आ रहे हैं। इससे पहले 2 फरवरी और 6 फरवरी को पीएम मोदी बिहार दौरे पर आए थे।

पीएम मोदी और अमित शाह की बीजेपी शासित मुख्यमंत्रियों के साथ बैठक आज -  narendra modi amit shah meeting with chief ministers election one nation  one election - AajTak

जन सुराज अभियान के सूत्रधार प्रशांत किशोर ने बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पर तंज करते हुए कहा कि नीतीश जी पलटूराम हैं। यह बात बिहार का एक एक बच्चा भी जानता है।  मगर ठीक उतना ही बड़ा पलटीमार भाजपा वाले भी हैं। बिहार में आज से कुछ महीने पहले अमित शाह ने लौरिया में एक रैली में लोगों को संबोधित करते हुए चिल्लाकर कहा था कि बिहार का एक-एक आदमी कान खोल कर सुन लें नीतीश कुमार के लिए भाजपा के दरवाजे हमेशा के लिए बंद हो चुके हैं।

अमित शाह के साथ बैठक में शामिल होंगे नीतीश कुमार, पटना में 10 दिसंबर को  मीटिंग | nitish kumar amit shah meeting east regional council india  alliance meeting date | TV9 Bharatvarsh

प्रशांत किशोर ने कहा कि मजाक यह हो रहा है कि अमित शाह ने दरवाजा तो ठीक बंद किया पर कुंडी लगाना भूल गए। शायद यही वजह है कि फिर पलट कर नीतीश कुमार उनकी पार्टी के साथ चले गए। उन्होंने पूछा कि बिहार की आज ये दुर्दशा क्यों है?  वो इसलिए है क्योंकि 40 सांसदों का लालच केंद्र के नेताओं को है। बिहार की दुर्गति का कारण आज 50 सांसद बन गए है। 40 सांसदों के लालच में आज देश में कांग्रेस की सरकार हो या भाजपा की हो,  ये दल किसी भी हद के पार जाने को तैयार हैं।

केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह भारतीय जनता पार्टी के पिछड़ा अति पिछड़ा महासम्मेलन में शामिल होने पटना आ रहे हैं। पालीगंज में इसका आयोजन किया गया है। यही अमित शाह जनसभा को संबोधित करेंगे और प्रदेश के ओबीसी समाज को भारतीय जनता पार्टी का मैसेज देंगे। बिहार में आबादी का सबसे बड़ा हिस्सा होने के कारण सभी राजनीतिक दलों की नजर ओबीसी और ईबीसी तबके पर लगी हुई है।

Share This Article

Be First to Comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *