Press "Enter" to skip to content

बिहार भाजपा कोर कमेटी की दिल्ली में होगी बड़ी बैठक, डिप्टी सीएम सहित अन्य मंत्री भी रहेंगे मौजूद

पटना: बिहार भाजपा की कोर कमेटी की गुरुवार को दिल्ली में शाम 7 बजे बैठक होने वाले हैं। इस बैठक में डिप्टी सीएम सम्राट चौधरी, डिप्टी सीएम विजय कुमार सिन्हा, पूर्व प्रदेश अध्यक्ष संजय कुमार जायसवाल, पूर्व केंद्रीय मंत्री राधामोहन सिंह, पार्टी महासचिव मंगल पांडे शामिल हो सकते हैं। बैठक में सेंट्रल इलेक्शन कमेटी की ओर से गृह मंत्री अमित शाह, राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा और राष्ट्रीय संगठन मंत्री बीएल संतोष भी मौजूद रहेंगे। बताया जा रहा है कि बैठक में लोकसभा चुनाव को लेकर बिहार में सहयोगी दलों से तालमेल, गठबंधन का स्वरूप, सीट शेयरिंग और उम्मीदवारों को लेकर मंथन किया जाएगा।

जे.पी.नड्डा: अमित शाह, जे.पी.नड्डा ने भविष्य की रणनीति बनाने के लिए बिहार  के नेताओं से मुलाकात की | इंडिया न्यूज़ - टाइम्स ऑफ़ इंडिया

बिहार भाजपा कोर कमेटी की बैठक ऐसे समय में हो रही है, जब एनडीए के प्रमुख घटक दल लोजपा आर के नेता चिराग पासवान और रालोमो अध्यक्ष उपेंद्र कुशवाहा नाराज बताए जा रहे हैं। इन दोनों नेताओं ने पिछले दिनों पीएम मोदी की तीन रैलियों से दूरी बनाए रखी है। पीएम मोदी ने 2 मार्च को औरंगाबाद और बेगुसराय और 6 मार्च को बेतिया में रैली की थी और बिहार को करोड़ों रुपयों की सौगात दी थी, लेकिन इन दोनों नेताओं की गैर-मौजूदगी ने कई सवाल खड़े कर दिए हैं।

इस बीच खबर आ रही है कि महागठबंधन की ओर से चिराग पासवान को इंडिया में शामिल होने का प्रस्ताव दिया गया है. इतना ही नहीं, चिराग पासवान को 7 सीटों का आफर भी दिया गया है। हालांकि चिराग पासवान ने इस प्रस्ताव पर अंतिम फैसला नहीं लिया है और सूत्रों का यह भी कहना है कि लोजपा आर के अधिकांश नेता एनडीए में रहकर ही चुनाव लड़ने के हिमायती हैं। ऐसे में चिराग पासवान के लिए कोई भी फैसला कर पाना आसान नहीं होगा।

सबसे बड़ी बात परसेप्शन को लेकर हो सकती है। अगर चुनाव के ऐन मौके पर चिराग पासवान महागठबंधन में जाते हैं तो यह तेजस्वी यादव और कांग्रेस के लिए बड़ी मनोवैज्ञानिक बढ़त हो सकती है तो एनडीए को करारा झटका लग सकता है।

Share This Article

Be First to Comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *