Press "Enter" to skip to content

बिहार एमएलसी चुनाव 2024: नीतीश कुमार ने दाखिल किया नामांकन, संतोष मांझी और खालिद अनवर ने भी भरा पर्चा

पटना: बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने विधान परिषद चुनाव के लिए मंगलवार को नामांकन पत्र दाखिल कर दिया है।  उनके अलावा जनता दल यूनाइटेड (जदयू) से संतोष सुमन, खालिद अनवर ने भी नामांकन पत्र दाखिल कर दिया है। जद (यू) के प्रमुख कुमार लगातार चौथी बार विधान परिषद का चुनाव लड़ेंगे। इस दौरान दोनों उपमुख्यमंत्री भी मौजूद रहे।

CM Nitish Kumar Khalid Anwar Santosh Manjhi Filed Nomination for MLC  Election 2024 ANN | MLC Election 2024: नीतीश कुमार ने दाखिला किया नामांकन,  खालिद अनवर और संतोष मांझी ने भी भरा पर्चा

2006 में पहली बार मुख्यमंत्री बनने के कुछ महीने बाद वह विधान परिषद सदस्य निर्वाचित हुए थे. नीतीश कुमार का वर्तमान कार्यकाल मई में समाप्त होगा. निर्वाचन आयोग ने हाल ही में बिहार विधान परिषद की 11 सीट के लिए द्विवार्षिक चुनाव की घोषणा की थी. नामांकन दाखिल करने की प्रक्रिया 11 मार्च को समाप्त होगी और नाम वापस लेने की आखिरी तारीख 14 मार्च है. मतदान 21 मार्च को होना है।

बीजेपी के शाहनवाज हुसैन, मंगल पांडेय व संजय पासवान का कार्यकाल खत्म हो रहा. वहीं, राज्य मंत्रिमंडल के सदस्य व हम नेता संतोष कुमार सुमन भी एनडीए प्रत्याशी के रूप में नामांकन पत्र दाखिल करेंगे। उनका कार्यकाल भी खत्म हो रहा है। वहीं, कांग्रेस के प्रेमचंद्र मिश्रा का भी कार्यकाल खत्म हो रहा है।

 

वहीं, बीजेपी, आरजेडी और कांग्रेस ने फिलहाल अपने प्रत्याशियों के नामों का ऐलान नहीं किया है। हालांकि आरजेडी से राबड़ी देवी का नामांकन तय माना जा रहा है। वो कब तक अपना नामांकन दाखिल करेगी, इसको लेकर अभी कोई अपडेट नहीं आया है। उम्मीद की जा रही है कि वो भी जल्द ही अपना नामांकन कर सकती हैं। नामांकन करने की आखिरी तारीख 11 मार्च है। वहीं, मतदान 21 मार्च को होंगे। जबकि इसका परिणाम 21 मार्च को ही देर शाम घोषित होगा।

Share This Article
More from ELECTIONMore posts in ELECTION »

Be First to Comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *