Press "Enter" to skip to content

जदयू के वशिष्ठ नारायण सिंह की पुस्तक के लोकार्पण कार्यक्रम में सीएम नीतीश हुए शामिल

पटना: बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने आज बड़ा ऐलान किया है। सीएम नीतीश कुमार ने पार्टी के पुराने नेता वशिष्ठ नारायण सिंह को लेकर कहा है कि जल्द ही उन्हें बड़ी जिम्मेदारी देने वाले हैं और इसका ऐलान भी कुछ दिनों में कर दिया जाएगा। ये सरकारी काम करेंगे और इसका ऐलान भी कुछ दिनों में कर दिया जाएगा।

Bihar News CM Nitish Kumar Lalan Singh meet Vashistha Narayan Singh know his Health Problem | किस बीमारी से जूझ रहे वशिष्ठ नारायण सिंह? नीतीश कुमार-ललन सिंह ने की मुलाकात | Hindi News, पटना

दरअसल, बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार वशिष्ठ नारायण सिंह की पुस्तक के लोकार्पण कार्यक्रम में शामिल होने पहुंचे थे जहां मंच से सीएम नीतीश कुमार ने यह कहा कि वह जल्द ही दादा यानी वशिष्ठ नारायण सिंह को बड़ी जिम्मेदारी देने जा रहे हैं और इसकी घोषणा भी जल्द ही कर दी जाएगी। इसके बाद नीतीश कुमार ने खुद का दादा के पुराने रिश्ते और स्वास्थ्य को लेकर भी बड़ी बात कही है।

सीएम नीतीश कुमार ने कहा कि – मैं लगातार वशिष्ठ नारायण से मुलाकात करने उनके आवास पर आता रहता हूं और इनसे कहता रहता हूं कि हम आपके साथ हैं। जबकि वशिष्ठ नारायण बाबू हमसे कहते रहते हैं कि मेरी तबीयत खराब है और उसके बावजूद में इनको आश्वासन देता हूं कि- आप ठीक हैं तो उसके बाद इनको भी लगता है कि यह ठीक हो गए हैं।

सीएम नीतीश कुमार ने कहा कि- “मैं वशिष्ठ बाबू से आग्रह करूंगा कि आप चिंता मत कीजिए और आपको जो कुछ भी कहना है खुलेआम कहिए। अब तो हम आपको बड़ी जिम्मेदारी देने जा रहे हैं कुछ दिन के अंदर ही सारा कुछ तय होने वाला है। अब तो परमानेंट मैं आपको जिम्मेदारी देने जा रहा हूं। अब तो आपको घर में रहने में कोई दिक्कत नहीं होगी, अब तो आप सरकारी काम करने वाले हैं। अभी मैं इसकी घोषणा क्यों करूंगा, बाद में करूंगा और जल्द करुंगा।”

उधर, सीएम नीतीश कुमार ने इस कार्यक्रम में मौजूद तमाम लोगों से तमाम लोगों से आग्रह किया कि आप लोग जब भी  वशिष्ट बाबू से मिलने आइए और इनसे मिलिए तो कहिए कि -आप सही है, ठीक है और स्वस्थ हैं उसके बाद  यह ठीक रहेंगे। वैसे भी इनकी उम्र ही क्या है मैं 73 साल का हूं और आप 79 साल के है तो इसमें कहां कोई बड़ी बात है, बस आप स्वस्थ रहे यही हमारी कामना है।

Share This Article

Be First to Comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *