Press "Enter" to skip to content

लैंड फॉर जॉब स्कैम: लालू परिवार को मिली राहत, कोर्ट ने दी जमानत

पटना: रेलवे मे नौकरी देने के बदले जमीन और फ्लैट रजिस्ट्री कराने के मामले में लालू परिवार को बड़ी राहत मिली है। दिल्ली की राउज एवेन्यू कोर्ट ने तत्कालीन रेल मंत्री लालू प्रसाद की पत्नी और पूर्व सीएम राबड़ी देवी, उनकी बेटी मीसा भारती, हेमा यादव और हृद्यानंद चौधरी के नियमित जमानत दे दी है।

लैंड फॉर जॉब स्कैम में हेमा, राबड़ी देवी और मीसा भारती को मिली अंतरिम  जमानत, 28

राउज एवेन्यू कोर्ट ने राबड़ी देवी, मीसा भारती, हेमा यादव और हृद्यानंद चौधरी को शर्तों के साथ एक लाख रुपए के निजी मुचलके पर नियमित जमानत दी है। कोर्ट ने कहा कि जांच के दौरान आरो’पियों को गिर’फ्तार नहीं किया गया, इसलिए आरो’पियों की जमानत याचिका खारिज करने की कोई वजह नजर नहीं आती है। ऐसे में आरो’पियों को नियमित जमानत दी जाती है। वहीं इसी मामले में कोर्ट ने कारोबारी अमित कात्याल की अंतरिम जमानत को पांच मार्च तक बढ़ा दिया है।

Land for Job scam Lalu Yadav Rabri Devi and Misa Bharti to appear Delhi  Rouse Avenue Court- Land for Job Scam: लालू-राबड़ी और मीसा की राउज एवेन्यू  कोर्ट में पेशी, लैंड फॉर

कोर्ट में सुनवाई के दौरान ईडी ने आरो’पियों की जमानत का विरोध किया। ईडी का कहना था कि अगर इनको जमानत दिया जाता है तो जांच को ये लोग प्रभावित कर सकते हैं। जिसपर कोर्ट ने कहा कि इस मामले की जांच सीबीआई भी कर रही है। ऐसे में नहीं लगता कि ये लोग जांच को प्रभावित कर पाएंगे। अगर आरोपियों की तरफ से इस तरह का कोई काम किया जाता है तो उनकी जमानत को तुरंत रद्द कर दिया जाएगा।

कोर्ट ने तमाम आरो’पियों के पासपोर्ट को सरेंडर करने का आदेश दिया है और कहा है कि बिना कोर्ट की जानकारी के तमाम आरोपी देश से बाहर नहीं जा सकते हैं। इस दौरान ईडी ने संकेत दिए कि वह जल्द ही इस मामले में एक नया चार्जशीट दाखिल करने वाली है हालांकि इस मामले में न तो लालू प्रसाद और ना ही तेजस्वी यादव को आ’रोपी बनाया गया है लेकिन ईडी के अगले चार्जशीट में इन्हें भी आरोपी बनाया जाता है।

इससे पहले बीते 9 फरवरी को दिल्ली की राउज एवेन्यू कोर्ट ने लालू परिवार को राहत देते हुए एक लाख के बेल बॉंड पर राबड़ी देवी, मीसा भारती, हेमा यादव, अमित कात्याल, हृदयानंद चौधरी को अंतरिम जमानत दे दी थी। कोर्ट में आरो’पियों की याचिका पर सुनवाई के दौरान ईडी ने इसका विरोध किया था और रेगुलर बेल के खिलाफ जवाब दाखिल करने की बात कही थी। ईडी ने कहा था कि मामले की जांच चल रही है ऐसे में इन्हें रेगुलर बेल नहीं दी जानी चाहिए।आरोप है लालू प्रसाद ने रेल मंत्री रहते हुए रेलवे में नौकरी देने के बदले अपने और अपने परिवार के लोगों के नाम पर जमीन और फ्लैट की रजिस्ट्री कराई थी।

Share This Article

Be First to Comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *