पटना: विपक्ष की भूमिका में आने के बाद पूर्व डिप्टी सीएम और आरजेडी नेता तेजस्वी यादव बिहार भ्रमण पर निकले हैं। जन विश्वास यात्रा के जरिए तेजस्वी राज्य के अलग-अलग जिलों में सभाएं कर रहे हैं, जिसमें भारी भीड़ हो रही है। सोमवार को तेजस्वी बिहार के चार जिलों में नीतीश और बीजेपी के खिलाफ हुंकार भरेंगे।
दरअसल, तेजस्वी यादव की जन विश्वास यात्रा आज सीमांचल में होगी। आज तेजस्वी सुपौल, अररिया, पूर्णिया और मधेपुरा में जनसभा को संबोधित करेंगे। सबसे पहले तेजस्वी सुबह साढ़े दस बजे सुपौल पहुंचेंगे, जहां विशाल जनसभा को संबोधित करने के बाद अररिया के लिए रवाना हो जाएंगे।
करीब साढ़े 12 बजे तेजस्वी जन विश्वास यात्रा के तहत अररिया पहुंचे, जहां लोगों को संबोधित करेंगे। इसके बाद ढाई बजे दिन में वे पूर्णिया पहुंचेंगे और वहां जनसभा को संबोधित करेंगे। पूर्णियां के बाद वे शाम साढ़े चार बजे मधेपुरा पहुंचेंगे और विशाल जनसभा को संबोधित करेंगे। इस दौरान बीजेपी, पीएम मोदी और मुख्यमंत्री नीतीश उनके निशाने पर होंगे। तेजस्वी की जन विश्वास यात्रा का आज सातवां दिन है।
Be First to Comment