Press "Enter" to skip to content

“नीतीश कुमार के नेतृत्व में चट्टान की तरह मजबूत है जदयू” राष्ट्रीय प्रवक्ता राजीव रंजन

जदयू में टूट को लेकर राजद-कांग्रेस की बयानबाजी पर जदयू के राष्ट्रीय प्रवक्ता राजीव रंजन ने अपनी प्रतिक्रिया में कहा कि नीतीश कुमार के नेतृत्व में चट्टान की तरह मजबूत है जदयू।

Rajeev Ranjan going to JDU Resigns from the post of BJP State Vice  President looks close to Nitish kumar Bihar Chief minister - JDU में जा रहे  हैं राजीव रंजन? BJP प्रदेश

राजीव रंजन ने कहा कि सत्ता का ख्याली पुलाव पका रहे राजद-कांग्रेस नेता इस बात की गांठ बांध लें कि उनका कोई भी जोर जदयू कार्यकर्ताओं पर चलने वाला नहीं है। जदयू के कार्यकर्ताओं की वफादारी जनता के प्रति है। परिवारवादी ताकतें उन्हें किसी भी कीमत पर झुका नहीं सकती।

राजीव रंजन ने कहा कि राजद-कांग्रेस जैसी परिवारवादी पार्टियों ने हमेशा ही सेवा के बजाए मेवा लूटने को तरजीह दी है। जनता से लूटी अकूत संपदा पर उन्हें इतना घमंड है कि उन्हें यह लगता है कि वह किसी को भी खरीद लेंगे। ये लोग जान लें समाजवादी जनसेवा के लिए जाने जाते हैं। उनका जमीर परिवारवादी की तरह बिकाऊ नहीं होता।

बता दें कि तेजस्वी यादव ने सरकार गिरने के बाद नीतीश कुमार को चुनौती देते हुए कहा था कि खेला अभी बाकी है। आगे बड़ा खेला होगा। इतना ही नहीं अब आरजेडी के बड़े नेता भाई बीरेंद्र ने भी जेडीयू को चुनौती देते हुए कहा कि 12 तारीख को खेला होगा, बाकी सब राज है, इसे राज ही रहने देना चाहिए।

Share This Article

Be First to Comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *