पटना: मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के नेतृत्व वाली एनडीए सरकार का बहुमत परीक्षण बिहार विधानसभा में 12 फरवरी को होगा। इससे पहले बीजेपी ने अपने सभी विधायकों को गया शिफ्ट कर दिया है। बीजेपी ने बोधगया में विधायकों के लिए कार्यशाला आयोजित की है, इसे केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ऑनलाइन संबोधित करेंगे। वहीं, बीजेपी की सहयोगी पार्टी जेडीयू भी विधायकों को एकजुट करने की कवायद में जुट गई है। जेडीयू ने फ्लोर टेस्ट से एक दिन पहले 11 फरवरी को पटना में विधायक दल की बैठक बुलाई है। दूसरी ओर, आरजेडी दावा कर रही है कि बिहार में फ्लोर टेस्ट के दिन खेला हो सकता है।फ्लोर टेस्ट से पहले बीजेपी ने गया जिले के बोधगया में शनिवार और रविवार को वर्कशॉप बुलाई है। इसमें पार्टी के सभी विधायक और अन्य नेता भी मौजूद रहेंगे। बीजेपी विधायकों का वर्कशॉप के लिए बोधगया पहुंचना शुरू हो गया है। इस कार्यक्रम को केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह भी संबोधित करेंगे।
बिहार बीजेपी के अध्यक्ष एवं डिप्टी सीएम सम्राट चौधरी ने कहा कि पार्टी का यह कार्यक्रम पहले से तय था। इसमें शामिल होने के बाद सभी विधायक रविवार शाम में पटना पहुंच जाएंगे और सोमवार से शुरू होने वाले बजट सत्र में शामिल होंगे। आरजेडी के खेला होगा वाले दावे पर सम्राट ने कहा कि ऐसा कुछ नहीं होने वाला है। फ्लोर टेस्ट बहुत ही आसानी से पूरा हो जाएगा क्योंकि एनडीए के पास बहुमत का पूरा आंकड़ा है।
दूसरी ओर, जेडीयू ने भी अपने विधायकों को पटना बुला लिया है। पार्टी के वरिष्ठ नेता एवं मंत्री विजय कुमार चौधरी के आवास पर रविवार को जेडीयू विधायक दल की बैठक होगी। इसके साथ में रात्रिभोज का भी आयोजन होगा। डिनर मंत्री श्रवण कुमार के घर पर हो सकता है।
जेडीयू एमएलसी नीरज कुमार ने आरजेडी के खेला होगा के दावे पर कहा कि चिंता की कोई बात नहीं है। हमारी पार्टी एकजुट है, अगर जेडीयू के किसी विधायक को दूसरी पार्टी संपर्क कर रही है तो वह आगे आए और कहे। आरजेडी नेतृत्व बेचैन है और हम उसकी मदद नहीं कर सकते हैं।
Be First to Comment