Press "Enter" to skip to content

#MUZAFFARPUR और पटना में को’विड हॉस्पि’टल को फंड देगा पीएम केयर्स

PATNA : बिहार में कोरो’ना के खि’लाफ जं’ग में मिला पीएम केयर फंड ट्रस्ट का साथ। दरअसल पीएम केयर फंड ट्रस्ट की ओर से बिहार के पटना और मुजफ्फरपुर में 500 बेड के कोविड हॉस्पि’टल को फंड देने का निर्णय किया गया है।  पीएम केयर्स की इस म’दद से कोरोना से जं’ग में काफी मद’द मिलेगी।

प्रधानमंत्री कार्यालय PMO  की तरफ से इस मामले में ट्वीट पर जानकारी दी गई है। पीएमओ ने ट्वीट कर लिखा है कि पीएम केयर्स फंड ट्रस्ट ने पटना और मुजफ्फरपुर में डीआरडीओ द्वारा निर्माणाधीन 500 बेड के को’विड अस्प’तालों में फंड देने का फैसला किया है। इससे बिहार में को’विड केयर में सुधार आएगा।

पीएमओ ने अगले ट्वीट में लिखा है कि पटना के बिहटा स्थित 500 बेड के कोविड हॉस्पि’टल का उद्घाटन आज किया जाएगा वहीं मुजफ्फरपुर के 500 बेड के अस्प’ताल का उद्घाटन बहुत जल्द होगा।

बिहटा ईएसआई हॉस्पि’टल में डीआरडीओ के सहयोग से 500 बेड का कोरो’ना अस्प’ताल तैयार हो गया है। रविवार यानि आज अस्प’ताल का शुभारंभ होगा।

अस्पताल में कोरो’ना वाय’रस के उप’चार से संबंधित तमाम सुवि’धाएं मरी’जों के लिए मुफ्त उपलब्ध कराई गई हैं।इस अस्प’ताल में मरी’ज सीधे या फिर रेफर होकर भर्ती हो सकते हैं। कोरो’ना वाय’रस के वैसे गंभी’र मरी’ज जिन्हें आईसीयू या वेंटि’लेटर पर रखने की जरूरत होगी, वे भी यहां भ’र्ती हो सकते हैं। पटना में सरकारी और प्राइवेट अस्प’तालों के अलावा डीआरडीओ के 500 बेड का अस्प’ताल मरीजों के लिए उपलब्ध होगा।

125 गंभी’र मरी’जों को एक साथ भ’र्ती और उप’चार करने की सुविधा, 375 सामान्य बेड

यहां 125 गंभी’र मरी’जों को एक साथ भ’र्ती और उप’चार करने की सुवि’धा है। उप’चार करने वाले विशेषज्ञ डॉ’क्टर यहां तैनात रहेंगे। यह र’क्षा मंत्रालय के सहयोग से चलेगा। यह अस्पताल कोरो’ना वाय’रस के संक्र’मण रूकने तक चलेगा। 500 बेड के हॉस्पि’टल में 375 सामान्य बेड लगाए गए हैं, जिसमें कोरो’ना वाय’रस से संक्र’मित मरी’जों का उप’चार होगा।

सामान्य वा’र्ड में कोरोना वायरस से संक्र’मित मरी’ज भ’र्ती किए जाएंगे। गंभी’र मरी’जों के लिए 125 आई’सीयू बेड रखे गए हैं। सभी बेड पर ऑक्सी’जन देने की सुविधा है। यहां आई’सीयू में वेंटि’लेटर के साथ-साथ मॉनिटर भी लगाए गए हैं ताकि कोरो’ना के गंभी’र मरी’जों का उप’चार किया जा सके।

ये होंगी सुविधाएं :
– 375 सामान्य बेड पर मरी’ज भ’र्ती हो सकेंगे।
– गंभी’र मरी’जों के लिए आई’सीयू के 125 बे’ड होंगे।
– आईसीयू में वेंटि’लेटर के साथ-साथ मॉ’निटर भी लगे हैं।
– जां’च केंद्र, ए’क्सरे, ईसी’जी आदि की भी सुविधा।
– परिजनों के लिए सात कैं’टीन भी चलेंगी।

Share This Article
More from BIHARMore posts in BIHAR »
More from COVID-19More posts in COVID-19 »
More from Health & WellnessMore posts in Health & Wellness »

Be First to Comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *