मुजफ्फरपुर: मुजफ्फरपुर-वाल्मीकिनगर रेलखंड के दोहरीकरण का कार्य जून 2024 तक पूरा कर लिया जाएगा। रेल दोहरीकरण का कार्य पूरा होने के साथ ही इस रेलखंड पर रेलवे की सुविधा बढ़ेगी और यातायात भी सुगम होगा। दोनों शहरों के बीच ट्रेनें सरपट दौड़ेंगी। इसके अलावा वाल्मीकिनगर गोरखपुर रेलखंड के दोहरीकरण के लिए भी नए बजट में राशि का आवंटन हो चुका है। इस पर भी शीघ्र कार्य होगा। नरकटियागंज दरभंगा रेलखंड के दोहरीकरण के लिए भी नए बजट में राशि का प्रावधान है। राशि आवंटित होने के बाद इस रेलखंड के दोहरीकरण के कार्य में भी तेजी आएगी। जिससे आगामी दिनों में चंपारण में रेलवे का और अधिक विकास होगा। ये बातें राज्यसभा सांसद सतीश चंद्र दुबे ने कहीं। उन्होंने भाजपा कार्यालय में प्रेस वार्ता को संबोधित किया।
इस दौरान उन्होंने कहा कि देश अपने आजादी के अमृत काल में है। ऐसे में देश में विकास की कई योजनाएं केंद्र सरकार के द्वारा चलाई जा रही हैं। इसको लेकर केंद्र सरकार के द्वारा अंतिम बजट पेश किया गया है। बजट में सभी वर्ग के लोगों का खास ध्यान रखा गया है। एक ओर जहां बजट में यातायात को सुगम एवं देश के विकास के कई योजनाओं पर बल दिया गया है तो दूसरी ओर गरीब निर्धन के साथ-साथ महिला,युवा, किसान के हितों में भी बजट में कई प्रधान लाए गए हैं। देश की आंतरिक एवं बाह्य सुरक्षा बढ़े बनी रहे इसको लेकर रक्षा बजट में भी काफी वृद्धि की गई है।
सतीष चंद्र दुबे ने कहा कि देश में रोजगार के अवसर बढ़े इसको लेकर 2024 में आत्मनिर्भर भारत एवं स्टार्टअप जोन पर भी सरकार के द्वारा काफी बल दिया गया है। साथ ही साथ लोगों के जीवन स्तर में सुधार हो एवं गरीबों को पक्का मकान मिले इस दिशा में भी अंतरिम बजट में कई प्रधान लेगा है। जिससे देश का समुचित एवं सर्वांगीण विकास होगा। उन्होंने बताया कि इसके अलावा नए बजट अंतरिम बजट से सुगौली एवं हाजीपुर रेलखंड के निर्माण को लेकर भी आस जगी है।
Be First to Comment