Press "Enter" to skip to content

सीएम नीतीश कुमार के पाला बदलने की अटकलें तेज, आज नहीं कल देंगे अपने मुख्यमंत्री पद से इस्तीफा!

पटना: इंडिया गठबंधन के सूत्रधार और मोदी के खिलाफ विपक्ष को एक मंच देने वाले बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के एक बार फिर से पाला बदलने की अटकलें तेज हैं। एक तरफ नीतीश ने जदयू के सभी विधायकों को शुक्रवार तक पटना आने का निर्देश दिया तो वहीं शनिवार यानी कि आज अपने आवास पर सभी की बैठक भी बुलाई है.

सूत्रों के अनुसार नीतीश कुमार आज इस्तीफा नहीं देंगे. कल मुख्यमंत्री आवास में 10 बजे विधायकों,सांसदों और पार्टी नेताओं के साथ नीतीश बैठक करेंगे. रविवार को 12 बजे तक नीतीश इस्तीफा दे सकते हैं और साथ ही बहुमत का समर्थन पत्र भी राज्यपाल को सौंप सकते हैं।

जानकारी इस बात की भी है कि कल ही शाम 4 बजे राजभवन में नई सरकार का शपथ ग्रहण होगा. आज रात तक भाजपा का समर्थन पत्र मुख्यमंत्री आवास पहुंच जाएगा. भाजपा आज अपने विधायक दल की बैठक में अपने विधायकों से समर्थन पत्र पर हस्ताक्षर कराएगी. इधर आज नीतीश कुमार ने अपने करीबी और विश्वस्त नेताओं की बैठक मुख्यमंत्री आवास बुलाई है, जिसमें अशोक चौधरी,विजय चौधरी,संजय झा जैसे नेता सीएम आवास पहुचेंगे।

इस समय बीजेपी के पास 78 विधायक हैं. वहीं जदयू के पास 45 विधायक हैं. जीतन राम मांझी की पार्टी हम के पास 4 विधायक हैं. वहीं आरजेडी के पास 79 विधायक हैं, कांग्रेस के पास 19, लेफ्ट के 16, एआईएमआईएम के 1 और निर्दलीय एक विधायक है।

वहीं दूसरी तरफ बीजेपी और आरजेडी ने भी बैठक बुलाई है. जदयू की बैठक में नीतीश कुमार अपने अगले कदम से पार्टी के नेताओं को अवगत करता सकते हैं. साथ ही ऐसा कदम उठाने की वजह से भी सभी को रुबरु करवा सकते हैं. वहीं बिहार में सियासी उठापटक के बीच बयानबाजी जारी है. जदयू एमएलसी नीरज कुमार के महागठबंधन को लेकर तेवर सख्त दिखे।

Share This Article

Be First to Comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *