Press "Enter" to skip to content

अयोध्या जाने वाली महिलाओं को मुजफ्फरपुर के लाठी क्लस्टर द्वारा निःशुल्क लाठी-चूड़ी देने की घोषणा

अयोध्या में रामलला की प्राण प्रतिष्ठा को लेकर जहां पूरे देश में उत्साह का माहौल है. वहीं रामलला की प्राण प्रतिष्ठा में जा रहे लोगों को आम लोग भी उनकी मदद में बढ़ चढ़कर हिस्सा ले रहे हैं। हर कोई किसी न किसी प्रकार से उनकी मदद के लिए आगे आ रहे है। इसी तरह मुजफ्फरपुर जिले में भी एक लाठी बनाने वाले लाठी क्लस्टर की ओर से अयोध्या जाने वाली महिलाओं को मुफ्त में लाठी देने का घोषणा की है।

VIDEO : देखिए कांच की चूड़ी कैसे बनाई जाती है? - आज का आनंद

 

मुजफ्फरपुर जिले के सकरा प्रखंड के किशनपुर गांव में महिलाओं के हाथों बना रहे लाठी और चूड़ी विशेष तौर पर राम भक्तों के लिए तैयार किया जा रहा है. महिला राम भक्तों के लिए दर्जनों महिलाएं लगातार दिन रात लाठी बनाने में जुटी है।

Akshat Kalash from Ayodhya reached Buteri of Bansur. | अयोध्या से अक्षत कलश  बानसूर के बूटेरी पहुंचे: महिलाओं ने निकाली विशाल कलश यात्रा, जगह-जगह पुष्प  वर्षा कर ...

क्लस्टर में प्रबंधक शशांक ने बताया कि रामलला की प्राण प्रतिष्ठा को लेकर पूरा देश आगे आ रहा है. हर कोई किसी न किसी तरीके से राम भक्तों की सेवा में जुटा है. उसी प्रकार हम भी अपने लाठी क्लस्टर की ओर से राम भक्त महिलाओं के लिए इस प्रकार की सेवा देने की व्यवस्था की है. जिसमे 20 जनवरी से 31 जनवरी तक अयोध्या जाने वाले राम भक्त महिलाओं को मुफ्त में लाठी दिया जाएगा और और अयोध्या जाने वाले जो भी राम भक्त महिलाएं हैं. वह अपना टिकट दिखाएंगे और यहां से मुफ्त में उन्हें लाठी दी जाएगी।

वहीं महिला प्रबंधक सफाइफा ने कहा कि अयोध्या जाने वाले लोगों के लिए हर कोई कुछ ना कुछ सेवा दे रहा है. तो हम लोगों ने भी सोचा कि हमारे पास लाठी क्लस्टर है. तो क्यों ना हम लोग अयोध्या जाने वाली महिलाओं को मुफ्त में लाठी दें. इसलिए इस तरह की घोषणा हम लोग किए हैं.

Share This Article

Be First to Comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *